Shukra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह में से शुक्र का विशेष महत्व है। प्रेम-आकर्षण, भोग-विलास, धन-वैभव, विवाह आदि का कारक शुक्र हर माह राशि के साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में देखने को मिलता है। बता दें कि नवंबर माह के आरंभ में शुक्र अपनी उच्च राशि तुला में प्रवेश कर जाएंगे। इसके अलावा 7 नवंबर को शुक्र स्वाति नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र के राहु के नक्षत्र में जाने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 7 नवंबर को रात 9 बजकर 13 मिनट पर शुक्र स्वाति नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 15वां नक्षत्र है। इस नक्षत्र के स्वामी राहु और राशि तुला है। शुक्र तुला राशि में रहकर वैसे भी मालव्य राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में इन तीन राशि के ऊपर शुक्र के साथ राहु की भी विशेष कृपा हो सकती है।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि के जातकों के लिए काफी शुभ संकेत लेकर आ रहा है। स्वाति नक्षत्र में प्रवेश के साथ शुक्र आपकी कुंडली के सप्तम भाव में गोचर करेंगे, जिससे भाग्य मजबूत होगा और कई नए अवसर मिल सकते हैं। करियर में प्रगति के संकेत हैं। नौकरी में प्रमोशन, नई ज़िम्मेदारियां या फिर कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है। बिजनेस करने वालों के लिए भी यह समय लाभदायक होगा। नए कॉन्ट्रैक्ट, बड़े प्रोजेक्ट और अच्छे क्लाइंट मिलने की संभावना है। विदेश में करियर बनाने का सपना देख रहे लोगों को भी इस अवधि में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। इस समय दोस्तों और सहयोगियों के साथ कोई यादगार यात्रा भी संभव है, जो न सिर्फ मन को सुकून देगी बल्कि भविष्य के लिए नए अवसर भी खोल सकती है। आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी। मित्रों और सामाजिक संपर्कों से लाभ मिलने के योग हैं।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

मिथुन राशि के लिए शुक्र पंचम और द्वादश भाव के स्वामी होते हैं और उनका तुला राशि तथा स्वाति नक्षत्र में पंचम भाव में गोचर आपके लिए शुभ फल दायक रहेगा। इस अवधि में आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और धन वृद्धि के प्रयास सफल हो सकते हैं। कमाई के नए स्रोत मिल सकते हैं और वित्तीय योजनाओं में प्रगति होगी। करियर के क्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी। ऑफिस में आपकी क्षमता और समर्पण की सराहना होगी। प्रमोशन या सम्मान मिलने की संभावनाएं बन रही हैं। कारोबार कर रहे लोगों को भी लाभ के योग बनेंगे, विशेषकर यदि आप इन्वेस्टमेंट, शेयर मार्केट या स्पेकुलेशन से जुड़े कार्य करते हैं, तो इस समय बड़े रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और एक-दूसरे को समझने का अवसर मिलेगा।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

इस राशि के लिए भी शुक्र का राहु के नक्षत्र में प्रवेश शुभ संकेत लेकर आ रहा है। करियर में बदलाव के योग बन रहे हैं नौकरी के चलते शहर बदलना पड़े या फिर विदेश में काम करने का सुनहरा मौका मिल सकता है। आपकी मेहनत और प्रदर्शन की सराहना होगी, जिससे पदोन्नति और वेतन वृद्धि के दरवाज़े खुल सकते हैं। व्यापारियों के लिए भी यह समय लाभदायक है। धीरे-धीरे आपके प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। कमाई में वृद्धि होने के साथ-साथ आप बचत करने में भी सफल रहेंगे। व्यक्तिगत जीवन में साझेदारी और समझ का भाव बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर होगा और पुराने मतभेद या समस्याएं समाप्त होने लगेंगी।

नवंबर माह कुछ राशि के जातकों के लिए काफी खास हो सकता है। नवंबर माह में हंस राजयोग, नवपंचम राजयोग, रुचक, विपरीत राजयोग का निर्माण हो रहा है, जिससे 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। आइए जानते हैं। 12 राशियों के लिए नवंबर माह कैसा होगा। जानें मासिक राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।