Rahu Shukra Yuti 2025: ज्योतिष शास्त्र में राहु और शुक्र ग्रह को महत्वपूर्ण ग्रहों में से एक माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, जब इन ग्रहों की स्थिति में बदलाव होता है तो इसका शुभ और अशुभ प्रभाव सभी 12 राशि वाले जातकों को पर पड़ता है। ऐसे में जब दोनों ग्रहों की युति होती है, तो कई राशियों को इसका लाभ मिल सकता है। आपको बता दें कि साल की शुरुआत में ही शुक्र ग्रह मीन राशि में गोचर करने वाले हैं और इस राशि में राहु ग्रह पहले से ही विराजमान हैं। ऐसे में शुक्र और राहु की युति मीन राशि में बनेगी। दरअसल, द्रिक पंचांग के अनुसार, 28 जनवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 12 मिनट पर शुक्र ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे और राहु के साथ मिलकर युति बनाएंगे। ऐसे में राहु और शुक्र की इस युति से कुछ राशि वाले जातकों की किस्मत चमक सकती है। आइए जानते हैं इन राशियों पर इसका शुभ प्रभाव।
मिथुन राशि (Mithun Rashi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर 10वें भाव में होगा। ऐसे में इस दौरान आपको परिवार में सुख-शांति का अनुभव होगा। आप नया वाहन खरीद सकते हैं। करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों को उनके काम का अच्छा फल मिलेगा। आपकी बात करने की कला लोगों को प्रभावित करेगी। इस समय आप खुद को मानसिक रूप से शांत और स्थिर महसूस करेंगे।
वृश्चिक राशि (Vrishchik Rashi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए शुक्र का गोचर 5वें भाव में होगा। ऐसे में इस दौरान आपके पार्टनर के साथ रिश्ते और मजबूत होंगे। आप दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे। छात्रों के लिए यह समय पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन का होगा। व्यापारियों को बड़ा फायदा मिलेगा और नए सौदे होंगे। इसके साथ ही आपका झुकाव आध्यात्म की तरफ भी बढ़ेगा।
धनु राशि (Dhanu Rashi)
धनु राशि वाले जातकों के लिए यह गोचर परिवार में खुशियां लेकर आएगा। इस दौरान आपके घर का माहौल शांत और सुखद रहेगा। आप अपने करियर में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। नए वाहन या घर की मरम्मत का प्लान बना सकते हैं। इस समय आपका झुकाव धार्मिक कार्यों और आध्यात्म की तरफ रहेगा।
कुंभ राशि (Kumbh Rashi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर 2वें भाव में होगा। इस दौरान परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने के कई मौके मिलेंगे। घर का माहौल खुशहाल रहेगा। आपको अपने काम में सफलता मिलेगी और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रियल एस्टेट और ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने वालों को बड़ा फायदा होगा।
मीन राशि (Meen Rashi)
मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर उनकी खुद की राशि में होगा। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपको बड़ा लाभ मिलेगा। भाई-बहनों के साथ रिश्ते और बेहतर होंगे। वैवाहिक जीवन में प्यार और समझ बढ़ेगी। व्यापारी वर्ग को अच्छा मुनाफा होगा और आपका व्यक्तित्व और भी प्रभावशाली नजर आएगा।
यह भी पढ़ें…
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।