Shukra Nakshatra Gochar 2025: धन-ऐश्वर्य, वैभव, प्रेम के कारक शुक्र एक एक निश्चित अवधि के बाद राशि के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ता है। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र 17 जनवरी को सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद में प्रवेश कर जाएंगे। आकाश मंडल के 27 नक्षत्रों में से 25 वां नक्षत्र माना जाता है जिसके स्वामी गुरु बृहस्पति है। गुरु के नक्षत्र में शुक्र के आने से कुछ राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। जानें किन राशियों को मिल सकता है लाभ…
वृश्चिक राशि (Vrashchik Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में जाना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को चारों ओर से खूब सफलता हासिल हो सकती है। ऐसे में घर में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। नया घर, वाहन आदि खरीद सकते हैं। माता-पिता के साथ रिश्ता मजबूत होगा। व्यापार के क्षेत्र में खूब लाभ मिल सकता है। बिजनेस पार्टनरशिप के लिए ये अवधि काफी अच्छी हो सकती है। नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो आपको अच्छा पार्टनर मिल सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
मकर राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। बैंक बैलेंस बढ़ने के अच्छे योग बनेंगे। इस अवधि में पार्टनर के साथ मधुर संबंध बन सकते हैं। आय के तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी लाभ मिल सकता है। पैतृक संपत्ति मिलने के पूरे योग बन रहे हैं। ससुराल पक्ष से आपके रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। सेहत को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
इस राशि के लग्न भाव में शुक्र रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में शानदार प्रभाव डाल सकती है। जीवन में आप खुलकर बात कर सकते हैं। महिलाओं के लिए ये समय काफी अच्छा जाने वाला है। संपत्ति और नया घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है। इसके साथ ही निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। माता-पिता के साथ चले आ रहे मतभेद समाप्त हो सकते हैं। ऐसे में आप परिवार के साथ अच्छा समय बीता पाने में सफल होंगे। वैवाहिक जीवन में खुशियां ही खुशियां बनी रहेगी।
ग्रहों के सेनापति मंगल राशि समय-समय पर राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि साल 2025 में मंगल अपनी स्वराशि वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे रूचक नामक राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य पड़ेगा। लेकिन इन राशियों की किस्मत चमक सकती है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।