Shukra Gochar 2025: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, वैभव, प्रेम, विलासता, ऐश्वर्य, वैवाहिक सुख और लग्जरी का कारक माना जाता है। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में बदलाव होता है, तो इन सेक्टरों पर खास प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह जुलाई में तीन बार अपनी चाल बदलने जा रहे हैं। जिसमें वह सबसे पहले 8 जुलाई रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जहां पर वह 20 जुलाई तक रहेंगे। 20 जुलाई 2025 को शुक्र देव रोहिणी नक्षत्र से निकलकर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे।
वहीं महीने के खत्म होने से पहले 26 जुलाई 2025 को शुक्र का मिथुन राशि में गोचर होगा। ऐसे में शुक्र ग्रह 3 बार अपनी चाल में परिवर्तन करेंगे, जिससे कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही संतान जुड़ा समाचार मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Libra Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह की 3 बार चाल में बदलाव शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से नवम भाव पर संचऱण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको भाग्य का साथ मिल सकता है। साथ ही आर्थिक दृष्टि से जुलाई का महीना कारोबारी और नौकरीपेशा लोगों के हित में रहेगा। वहीं इस समय आप देश- विदेश की यात्रा कर सकते हैं। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर जूनियर और सीनियर का साथ मिलेगा। वहीं इस दौरान आप धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
शुक्र ग्रह की चाल में 3 बार बदलाव सिंह राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही इस दौरान निवेश से लाभ हो सकता है। वहीं आपकी प्रतिभा और उत्पादकता बढ़ेगी। आपको अपनी प्रतिभा के लिए पहचान मिलेगी। साथ ही इस समय दांपत्य जीवन और लव लाइफ अच्छी रहेगी। इस समय इच्छाओं की पूर्ति होगी।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
शुक्र ग्रह की चाल में 3 बाद परिवर्तन होना धनु राशि के लोगों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही विवाहित जातकों के खराब संबंधों में काफी सुधार होगा। पुराने निवेश से अचानक लाभ होने से आर्थिक संकट दूर होगा। साथ ही यह समय उन छात्रों के लिए अच्छा है जो मास कम्युनिकेशन, पत्रकारिता, थिएटर या एक्टिंग की पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं इस समय पार्टनरशिप के काम में लाभ हो सकता है। साथ ही अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।