Shukra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक ग्रह एक तय समय के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलने वाला है। शुक्र को मान-सम्मान, धन-संपदा, ऐश्वर्य, प्रेम-आकर्षण, भोग-विलास आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में शुक्र की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में पड़ता है। बता दें कि इस समय शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में विराजमान हैं। वहीं 31 मई 2025 को सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर शुक्र मंगल की राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। शुक्र के मंगल की राशि में प्रवेश करने से इन तीन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
धन के दाता शुक्र का मेष राशि में प्रवेश, इन 5 राशियों के जातक होंगे मालामाल
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का मेष राशि में जाना लकी हो सकता है। इस राशि के पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी होकर ग्यारहवें भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में अपार सफलता हासिल हो सकती है। संतान की ओर से भी कोई खुशखबरी मिल सकती है। इसके साथ ही आपको परिवार और दोस्तों का पूरा सहयोग मिल सकता है, जिससे आप कई क्षेत्रों में सफल हो सकते हैं। करियर के क्षेत्र में भी आपको काफी लाभ मिल सकता है। नई नौकरी के कई अवसर मिल सकते है। व्यापार के क्षेत्र में भी मुनाफा के योग बन रहे हैं। आपरे द्वारा बनाई गई रणनीति कारगर साबित हो सकती है। शेयर मार्केट के द्वारा काफी लाभ कमा सकते हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। धन कमाने के कई जरिए खुल सकते हैं। इसके साथ ही पैसों की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि के चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होकर दशम भाव में विराजमान रहेंगे। कर्म के भाव में शुक्र के होने से इस राशि के जातकों को करियर के क्षेत्र में काफी लाभ मिल सकता है। सुख-सुविधाओं से भरपूर रहेंगे। इसके साथ ही प्रॉपर्टी में निवेश करने से आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र में आपके द्वारा बनाई गई रणनीति के माध्यम से भी आपको सफलता हासिल हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें।
कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का मेष राशि में जाना अनुकूल साबित हो सकता है। इस राशि की कुंडली के चौथे और नौवें भाव का स्वामी होकर शुक्र ग्रह तीसरे भाव में गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई क्षेत्रों में भाग्य का साथ हासिल हो सकता है। करियर के क्षेत्र में आपके काम की सराहना हो सकती है। इसके साथ ही उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न हो सकते हैं। इसके साथ ही करियर के क्षेत्र में काफी लाभ लाभ मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र में आपको काफी लाभ मिल सकता है। नया बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में आपको लाभ मिल सकता है। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। दांपत्य जीवन में खुशियां लेकर आने वाला है। सेहत के मामले में भी आपको लाभ मिल सकता है।
जून माह में शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ऐसे में वह कई शुभ और अशुभ राजयोगों का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। जून माह में कई राशि के जातकों की किस्मत का साथ मिल सकता है, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं जून माह में कैसा बीतेगा 12 राशियों का दिन। जानें मासिक राशिफल
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।