Shukra Margi 2025: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को बेहद विशेष ग्रह माना गया है। क्योंकि शुक्र ग्रह धन, वैभव, ऐश्वर्य, विलासता, कामुकता और भौतिक सुख के कारक माने जाते हैं। इसलिए जब भी शुक्र ग्रह की चाल में परिवर्तन होता है, तो इन सेक्टरों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह अप्रैल मेंं सीधी चाल चलने जा रहे हैं। मतलब वह अब मार्गी गति से भ्रमण करेंगे। जिससे 3 राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। साथ ही आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का सीधी चाल चलना लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली से करियर और कारोबार के स्थान पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आजीविका के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही आपकी इनकम में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा। साथ ही वहीं आपकी लव लाइफ भी इस समय अच्छी रहने वाली है। साथ ही शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। वहीं नौकरीपेशा लोगों को इस समय नए अवसर की प्राप्त हो सकती है। वहीं जिन लोगों का काम- कारोबार फिल्म लाइन, एक्टिंग, मॉडलिंग और कला- संगीत के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, उनको अच्छा लाभ हो सकता है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
धन के दाता शुक्र ग्रह का सीधी चाल चलना कुंभ राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र देव आपकी राशि से धन और वाणी स्थान पर सीधी चाल चलेंगे। इसलिए इस दौरान आपको रुके हुए धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं। साथ ही आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर देखने को मिलेगी। वहीं धन की कमी बनी हुई थी वो अब पूरी हो सकती है। साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। जिससे लोग आपसे इंप्रेस होंगे। नौकरीपेशा जातकों को जल्द करियर में बड़ी सफलता मिलेगी। कारोबारियों की कुंडली में धन लाभ के योग हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का मार्गी होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से सप्तम भाव पर मार्गी होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आर्थिक रूप से यह स्थिति आपके लिए बहुत शुभ साबित हो सकती है। इस दौरान आपको विभिन्न माध्यमों से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा, जिससे आपकी खूब प्रशंसा होगी। वहीं इस समय व्यापारियों को फंसा हुआ धन मिल सकता है। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपके काम की खूब सराहना होगी। वहीं अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।
