Shukra Gochar 2024: धन-ऐश्वर्य के दाता शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र करीब 26 दिन के बाद राशि परिवर्तन करते है ऐसे में 12 राशियों के करियर, शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और परिवारिक मामलों पर असर पड़ता है। साल के अंत में शुक्र राशि परिवर्तन करने वाले है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह अवश्य पड़ेगा। बता दें कि शुक्र दिसंबर माह में मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं। अपने मित्र शनि की राशि में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं शुक्र के मकर राशि में जाने से किन राशियों को मिल सकता है लाभ…
द्रिक पंचांग के अनुसार, शुक्र 2 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 46 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने वाले हैं।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
इस राशि में दूसरे और तीसरे भाव के स्वामी होकर दसवें भाव में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को बंपर लाभ मिल सकता है। भाग्य का साथ पूरा मिलेगा, जिससे आप हर क्षेत्र में खूब सफलता पा सकते हैं। इसके साथ ही कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इनसे आपको लाभ अवश्य मिल सकता है। व्यापार के क्षेत्र में भी आपको खूब लाभ मिल सकता है।इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है और धन की बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहने की जरूरत है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
इस राशि में शुक्र नौवें भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में आप संतुष्ट नजर आ रहे हैं। व्यापार के कारण आपको लंबी दूरी की यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इससे आपको मुनाफा के साथ खूब सफलता हासिल हो सकती है। लेकिन आर्थिक स्थिति इस अवधि में थोड़ी खराब हो सकती है। बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सजग रहें।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि में शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी है और पांचवें भाव में गोचर करने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भी प्रबल लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आपके द्वारा लंबे समय से जिस काम में मेहनत कर रहे है अब उसमें सफलता हासिल हो सकती है। नौकरी के बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। इसके साथ ही तरक्की के साथ धन लाभ मिल सकता है। व्यापार के भी क्षेत्र में खूब सफलता हासिल हो सकती है। सट्टेबाजी से जुड़े मामलों में खूब धन लाभ हो सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। इसके साथ ही धन बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।