Venus Planet Gochar In Tula: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैवाहिक जीवन, धन, वैभव, ऐश्वर्य, भौतिक सुख और सौंदर्य का कारक माना गया है। इसलिए जब भी शुक्र की चाल में बदलाव आता है। तो उसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि शुक्र ग्रह सितंबर में अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करेंगे। इसलिए शुक्र ग्रह के गोचर के प्रभाव से 3 राशि के लोगों का भाग्य चमक सकता है। साथ ही उनको अच्छा धनलाभ और तरक्की के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये 3 लकी राशियां कौन सी हैं…
तुला राशि (Tula Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी समाज के बड़े और प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर आपको लाभ करवा सकते हैं। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। वहीं पति- पत्नी के बीच में अच्छा तालमेल रहेगा। साथ ही इस समय जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। वहीं इस समय आपको पार्टनरशिप के काम में अच्छी सफलता मिल सकती है।
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी बुद्धि का विकास होगा और अपने लक्ष्यों को लेकर पूरी तरह फोक्स्ड भी रहेंगे। वहीं आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं। साथ ही धन कमाने के कई बेहतरीन अवसर मिलेंगे और धन की बचत करने में भी सक्षम होंगे। वहीं आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस अवधि में प्रतियोगी छात्रों को किसी परीक्षा में सफलता मिल सकती है.
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओंं में वृद्धि होगी। साथ ही आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं आय और सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी और नौकरी व कारोबार में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। वहीं जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा कार्य करते हैं, उनके लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। वहीं इस समय आपके माता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
