Kendra Trikon Rajyog: दैत्यों के गुरु शुक्र का राशि परिवर्तन 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य डालता है। शुक्र को आकर्षण, प्रेम, धन-वैभव, सुख-समृद्धि, मान-सम्मान का कारक माना जाता है। ऐसे में शुक्र के राशि परिवर्तन करते ही देश-दुनिया पर कई प्रकार के प्रभाव देखने को मिलते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 18 सितंबर को शुक्र अपनी राशि तुला में प्रवेश कर गए हैं। शुक्र के तुला राशि में आते ही कई शुभ राजयोग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि शुक्र के स्वराशि में आने से मालव्य,काम, पराक्रम योग के साथ-साथ केंद्र त्रिकोण राजयोग का भी निर्माण हो रहा है। इस राजयोग के बनने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं शुक्र के तुला राशि में जाने से बनने वाला केंद्र त्रिकोण राजयोग किन राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह योग तब बनता है जब शुक्र केंद्र यानी प्रथम, चतुर्थ, सप्तम और दशम भाव और त्रिकोण यानी पंचम, नवम और लग्न भाव में स्थित हो, तो इस केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होता है।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र का केंद्र त्रिकोण राजयोग बनना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी हो सकती है। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। नई नौकरी तलाश कर रहे जातकों को भी सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही आपके द्वारा की गई मेहनत का फल अब आपको मिलेगा। ऐसे में आपको पदोन्नति के साथ-साथ वेतन में वृद्धि हो सकती है। व्यापारियों के लिए भी ये अवधि काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आ सकती है।

तुला राशि (Tula Zodiac)

इस राशि के लग्न भाव में शुक्र विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति हो सकती है। केंद्र त्रिकोण राजयोग के साथ-साथ अन्य राजयोगों का निर्माण होने से इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ हो सकता है। जीवन में चली आ रही कई समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। कमाई के नए जरिए खुल सकते हैं। ऐसे में आर्थिक स्थिति अच्छी होने के साथ धन संचित करने में कामयाब हो सकते हैं। शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में कर सकते हैं। इससे आपको लाभ मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेगी।

मकर राशि (Makar Zodiac)

मकर राशि में शुक्र करियर और व्यापार के भाव में भ्रमण कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र त्रिकोण राजयोग इस राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। पिता और माता का पूरा साथ मिलेगा, जिससे आप हर क्षेत्र में सफलता के साथ अच्छा धन कमा सकते हैं। परिवार में लंबे समय से चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। बिजनेस करने वालों को भी खूब लाभ मिलने वाला है। दांपत्य जीवन में अच्छा तालमेल स्थापित होगा।