Venus Transit In Purvashada Nakshatra: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर एक ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। ऐसे ही दैत्यों के गुरु शुक्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र 23 मार्च को दोपहर 2 बजकर 47 मिनट पर पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर 3 अप्रैल तक रहेंगे। इसके बाद उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी देवताओं के गुरु बृहस्पति है। ऐसे में गुरु के नक्षत्र में शुक्र के प्रवेश करने से 12 राशियों के जातकों के जीवन में अधिक असर पड़ने वाला है। लेकिन इन राशियों में से तीन ऐसी राशियां है जिन्हें सबसे अधिक लाभ मिलने वाला है। धन वैभव के दाता इन राशियों पर सबसे अधिक असर दिखाने वाला है। अध्यात्म की ओर अधिक झुकाव होगा। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान के साथ धन लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं शुक्र के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा सबसे अधिक लाभ…

पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 25 वें नक्षत्र है। इसे शुभ नक्षत्रों में से एक माना जाता है। इस नक्षत्र को शुभ पद यानी भाग्यशाली पैरों वाला माना जाता है। इस नक्षत्र में जन्में जातक बहुत ही भाग्यशाली होते हैं।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

शुक्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के ग्यारहवें भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को वित्तीय लाभ के साथ इच्छाएं पूरी हो सकती है। कार्यस्थल पर भा अनुकूल प्रभाव पड़ने वाला है। इसके साथ ही व्यापार में भी लाभ मिलने वाला है। व्यापारी लोगों को अधिक सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही साझेदारी में किए गए बिजनेस में भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं व्यापार में निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही अगर आप सट्टेबाजी, शेयर मार्केट में पैसा लगाने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। लंबे समय से चली आ रही बीमारियों से निजात मिल सकती है। इसके साथ ही समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी।

अप्रैल में सूर्य, मंगल समेत ये ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, धन और भाग्योदय के प्रबल योग

कर्क राशि (Kark Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए यह पल काफी यादगार साबित हो सकता है। नई ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा। इसके साथ ही नौकरीपेशा लोगों को करियर में खूब लाभ मिल सकता है। टीमवर्क में काम करना आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। कोई लीक से हटकर आप करेंगे, जिससे भविष्य में लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो अप्रत्याशित धन लाभ हो सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे और बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। इसके साथ ही निवेश करना इस अवधि में लाभकारी सिद्ध हो सकता है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। मानसिक तनाव थोड़ा कम हो सकता है।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

शुक्र पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के पंचम भाव में विराजमान होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। आप वित्तीय मामलों को लेकर कोई खास निर्णय ले सकते हैं। लव लाइफ के मामले में भी लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। कार्यस्थल में आपके काम की प्रशंसा की जाएगी। इसके साथ ही सहकर्मियों से आपकी अच्छी बनेगी। वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से आप अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। इसके साथ ही करियर में खूब विकास मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। कर्ज से छुटकारा मिलने के साथ आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इसके साथ ही लव लाइफ के साथ वैवाहिक जीवन अच्छा जाने वाला है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।