Malavya Rajyog In Meen: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन-वैभव, आकर्षण के दाता शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं जिसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही दैत्यों के गुरु शुक्र अपनी उच्च राशि यानी मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में मालव्य नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है। पांच महापुरुषों में से एक मालव्य योग माना जाता है। इस योग के बनने से व्यक्ति को जीवन में खुशियां ही खुशियां आ जाती है। जानें मालव्य राजयोग बनने से किन राशियों को मिलेगा लाभ…
इन 5 वस्तुओं को कभी न बदलें, वरना हमेशा रहेंगे परेशान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,शुक्र 31 मार्च को शाम 4 बजकर 54 मिनट पर उच्च राशि मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में मालव्य राजयोग का निर्माण तभी होगा।
मेष राशि (Mesh Zodiac)
मालव्य राजयोग बनने से मेष राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। लंबे समय से रुके काम पूरे होंगे। इसके साथ-साथ करियर की बात करें, तो आपकी मेहनत और लगन का फल मिलेगा। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ होगी। इसके साथ आपको इंसेंटिव या फिर पदोन्नति मिल सकती है। इसके अलावा नौकरी तलाश रहे लोगों को भी सफलता हासिल हो सकती है। बिजनेस में भी अपार सफलता और धन लाभ मिलने के आसार है। खुद के व्यापार में भी खूब लाभ मिलने वाला है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। खुशियों से घर भरा रहेगा इसके साथ ही वैवाहिक जीवन की बात करें, तो खूब खुशियां आएगी। छात्रों की बात करें, तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को लाभ मिल सकता है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए मालव्य योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। घर-परिवार में खुशियां बनी रहेगी। संपत्ति संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही करियर में की बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आने वाले समय में आपको प्रमोशन और नौकरी के बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। व्यापार भी शानदार रहने वाला है। अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े हैं, तो आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अपनी जरूरतों को पूरा करने में कामयाब हो सकते हैं। इसके साथ ही आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। पारिवारिक विवादों से भी छुटकारा मिल सकता है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि में मालव्य योग नवम भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को पारिवारिक और आर्थिक क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है आपके द्वारा किए गए प्रयासों में अब सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही नई संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। वरिष्ठ लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही भाई-बहन के बीच प्यार बना रहेगा। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा। संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है। इसके साथ ही लोगों से आपके संबंध मजबूत होंगे और सामज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।