Venus Transit In Ashwini Nakshatra: वैदिक ज्योतिष  शास्त्र में  शुक्र ग्रह को भोग, आकर्षण, विलासिता और धन- ऐश्वर्य का कारक माना जाता है। इसके साथ ही उन्हें दैत्यों का गुरु माना जाता है। ऐसे में शुक्र के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक या फिर नकारात्मक पड़ता है। जिस तरह शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। उसी तरह एक निश्चित अवधि के बाद नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन का भी असर 12 राशियों के जीवन में पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय शुक्र रेवती नक्षत्र में विराजमान है। वहीं, 25 अप्रैल को सुबह 12 बजकर 7 मिनट पर अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। जहां पर 5 मई तक रहने वाले हैं। ऐसे में पूरे 10 दिनों तक कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं शुक्र के अश्विनी नक्षत्र में जाने से किन राशियों की चमक सकती है किस्मत…

वैदिक ज्योतिष के 27 नक्षत्रों में से पहला नक्षत्र अश्विनी माना जाता है। इस नक्षत्र के स्वामी केतु माने जाते हैं और देवता अश्विनी कुमार माने जाते है। केतु को शुक्र का मित्र ग्रह माना जाता है। ऐसे में शुक्र के केतु के नक्षत्र में आने से कुछ राशियों को नेतृत्व क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही काम  के सिलसिले में विदेश यात्रा का भी मौका मिल सकता है। व्यापार और नौकरी में भी खूब लाभ मिलता है।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करके इस राशि के पहले भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। पेशेवर क्षेत्र में उन्नति के योग दिख रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी, जिससे आप पदोन्नति के साथ इंक्रीमेंट पा सकते हैं। आपके व्यक्तित्व में बदलाव देखने को मिल सकता है। उन्नति के नए अवसर मिलेगा। अपनी रचनात्मक गतिविधियों और कूटनीति के कारण अपने लक्ष्य को पा सकते हैं। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो शुक्र का अश्विनी नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। भोग-विलासिता में वृद्धि होगी। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूती होगी और बचत करने में भी कामयाब होगे। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। लंबे समय से चली आ रही बीमारी अब ठीक हो सकती है। रिश्तों की बात करें, तो लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। वैवाहिक जीवन में चली आ रही समस्याएं अब समाप्त हो सकती है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

शुक्र के अश्विनी नक्षत्र में जाना इस राशि के जातकों के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्ठों और सहकर्मियों से आपको काम की सराहना मिलेगी। इसके साथ ही नौकरी में शानदार प्रदर्शन करने के कारण आपको इंक्रीमेंट या पदोन्नति मिल सकती है। काम के सिलसिले से विदेश जाने का मौका मिल सकती है। व्यापार में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। शुक्र के अश्विनी नक्षत्र में आने से धन कमाने के साथ बचत करने में भी कामयाब हो सकती है। कड़ी मेहनत करने का फल अब आपको मिलेगा। ऐसे में आपको बोनस या फिर इंसेंटिव मिल सकती है। लव लाइफ की बात करें, तो एक-दूसरे को और अच्छी तरह से समझेंगे। इससे आपका रिश्ता बेहतर होगा।

कन्या राशि (Kanya Zodiac)

शुक्र के अश्विनी नक्षत्र में प्रवेश करने से कन्या राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। इस राशि के जातकों को पदोन्नति के अलावा नए अवसर मिल सकते हैं। वरिष्ठों और सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। इसके साथ ही जिन जातकों का व्यापार है उन्हें भी खूब लाभ मिलेगा और धन कमाने में सक्षम हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो धन कमाने में कामयाब हो सकते हैं और बचत भी कर सकते हैं। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।