Shukra Nakshatra Gochar 2024: दैत्यों के गुरु शुक्र को धन-ऐश्वर्य, आकर्षण, प्रेम आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में शुक्र के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। बता दें कि इस समय शुक्र बुध की राशि मिथुन में विराजमान है। वहीं, शुक्र ने अब नक्षत्र परिवर्तन भी कर लिया है। बता दें कि सुख के दाता शुक्र 18 जून को सुबह 4 बजकर 51 मिनट पर आर्द्रा नक्षत्र  में प्रवेश कर गए हैं। राहु के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन करने से किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 27 नक्षत्रों में से आर्द्रा नक्षत्र को छठा नक्षत्र कहा जाता है। इस नक्षत्र के स्वामी राहु ग्रह है। दोनों ग्रहों के बीच मित्रता का भाव है। ऐसे में नक्षत्र परिवर्तन करने से कुछ राशि के जातकों का भाग्योदय होगा। इसके साथ ही नौकरी बिजनेस में खूब लाभ मिलने वाला है।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शुक्र का आर्द्रा नक्षत्र में जाना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को बुद्धि कौशल का विकास होगा। इसके चलते आप कई क्षेत्रों में सफलता पा सकते हैं। इसके साथ ही अपने विवेक और सूझबूझ से कई समस्याओं से निजात पाने के साथ कई बड़ी बिजनेस डील पा सकते हैं। उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले जातकों का ये सपना पूरा हो सकता है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समयबीतेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। अगर आपकी कुंडली में राहु की स्थिति अच्छी है, तो आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। इसके साथ ही रिश्ते में सामंजस्य से बनाए रखने में कामयाब होंगे।

सिंह राशि (Leo Zodiac)

सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन करना काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों के द्वारा किए गए प्रयासों के कारण खूब सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। करियर में बड़ी सफलता के भी योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आपके काम को देखते हुए समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। बिजनेस में भी आप अपना वर्चस्व बिठा पाएंगे। बिजनेस को लेकर कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इसमें आपको सफलता हासिल हो सकती है। स्वास्थ्य के लिए ये नक्षत्र परिवर्तन काफी खास हो सकता है।

कुंभ राशि (Kumbha Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शुकर् का नक्षत्र परिवर्तन करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। कार्यस्थल में आपके काम की सराहना होगी। ऐसे में उच्च अधिकारी आपके काम को देखते हुए पदोन्नति, तरक्की या फिर कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। व्यापार में भी समझदारी भरी योजना बनाने से खूब लाभ मिलने वाला है। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। पैतृक संपत्ति से आपको लाभ मिल सकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।