Daridra Yoga: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगस्त माह कई राशियों के लिए अच्छा होगा, तो कई राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। इस माह कई ग्रहों की स्थिति में बदलाव के साथ शुभ-अशुभ दृष्टि पड़ रही है। इसकेसाथ ही शुक्र के नीच राशि कन्या में जाने से दरिद्र नामक योग का निर्माण हो रहा है। इस अशुभ योग के बनने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव पड़ेगा, लेकिन ये 3 राशियां है जिनके जीवन में सबसे अधिक प्रभाव पड़ने वाला है। आइए जानते हैं अगस्त माह में दरिद्र योग बनने से किन राशियों की बढ़ेगी मुश्किलें…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दरिद्र योग तब बनता है जब कोई शुभ ग्रह किसी अशुभ ग्रह के संपर्क में आ जाता है। इसके साथ ही गुरु बृहस्पति 6 से 12वें भाव में बैठे हो, तो भी कुंडली में दरिद्र योग बन जाता है। इसके अलावा जब शुभ योग केंद्र में हो और धन भाव में पापी ग्रह बैठा हो तब दरिद्र योग का निर्माण होता है।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि इस राशि के केंद्र में कोई भी ग्रह विराजमान नहीं हैं। इसके साथ ही 24 अगस्त को शुक्र अपनी नीच राशि कन्या में प्रवेश करेंगे और इसके धन भाव में रहेंगे। इसके साथ ही बृहस्पति 12वें भाव में होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है।  मेष राशि के जातकों को थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। मंगल इस राशि के तीसरे भाव में है। मेष राशि वाले यात्रा करते समय थोड़ा सजग रहें। दुर्घटना के योग बन रहे हैं। जीवन में कई मुश्किलें उत्पन्न हो सकती है। कार्यस्थल में भी थोड़ा संभलकर रहें। स्वास्थ्य को लेकर भी थोड़ा सजग रहें।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

कर्क राशि के जातक के लिए दरिद्र योग लाभकारी सिद्ध नहीं होगा। स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं। खासकर पत्नी के सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। केंद्र खाली होने के साथ धन भाव में शनि की दृष्टि पड़ रही है। ऐसे में पूरे माह उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति भी कमजोर रहने वाली है। परिवार में किसी न किसी बात पर अनबन हो सकती है। किसी भी बड़े निर्णय लेने से पहले सोच विचार कर लें, क्योंकि इससे आपको हानि हो सकती है। लेकिन करियर, संतान की ओर से कोई परेशानी नहीं होगी। करियर में अपार सफलता भी मिलेगी।

मकर राशि (Makar Zodiac)

अगस्त माह में बुध अस्त होने के साथ शुक्र का नीच अवस्था में होने के साथ दरिद्र योग इस राशि के जातकों के जीवन में मुश्किलें पैसा हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल में थोड़ी परेशानी उत्पन्न हो सकती है। इसलिए थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है। आपके काम की सराहना कोई ओर ले सकता है। इसके साथ ही आपके खिलाफ कोई पॉलिटिक्स कर सकता है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। इसलिए अपने गुस्से को कंट्रोल रखने की कोशिश करें। इसके अलावा वाहन, यात्रा करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि दुर्घटना के योग बन रहे हैं। 

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।