Venus Planet Transit In Aries: वैदिक ज्योतिष मुताबिक ग्रह एक निश्चित अवधि पर राशि परिवर्तन हैं। जिसका असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर सीधेतौर पर पड़ता है। साथ ही यह गोचर किसी व्यक्ति के लिए शुभ साबित होता है तो किसी के लिए अशुभ। आपको बता दें कि वैभव और ऐश्वर्य के दाता शुक्र ग्रह 24 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस दौरान करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मकर राशि (Makar Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही आपको करियर में विशेष लाभ होगा और आप तरक्की पाने के लिए कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं या फिर कारोबार में धन का निवेश बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। वहीं इस समय आप कोई वाहन और प्रापर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही जो लोग रियल स्टेट, प्रापर्टी और जमीन- जायदाद से जुड़ा काम- कारोबार करते हैं, तो उनको इस समय अच्छा लाभ हो सकता है।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शुक्र ग्रह आपकी राशि से करियर और कारोबार के भाव में संचरण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में शानदार सफलता मिल सकती है। साथ ही अगर आप व्यापारी हैं तो आप बिजनस में कोई बड़ी डील करके लाभ हासिल कर सकते हैं। आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। निजी जीवन में पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा। साथ ही नौकरीपेशा लोगो को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बन रहे हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का गोचर शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि यह गोचर आपकी राशि से नवम भाव पर होने जा रहा है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही प्रोफेशनल लाइफ शानदार होगी और आपको करियर में कई बेहतरीन मौके हासिल होंगे। वहीं आप परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। वहीं रिवार के सभी लोगों के साथ आपका रिश्ता पहले से अधिक मजबूत होगा। साथ ही इस समय आप कोई धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।