Shukra Nakshatra Gochar 2024: धन-वैभव के दाता शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। इसी तरह वह एक निश्चित अवधि के बाद नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। शुक्र की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र 29 जनवरी को शाम 5 बजकर 6 मिनट पर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र  में प्रवेश कर रहे हैं। शुक्र के अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करने से कई राशियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं शुक्र के अपने ही नक्षत्र में प्रवेश करने से किन राशियों को मिलेगा खूब लाभ…

मेष से लेकर मीन राशि तक, जानें फरवरी का राशिफल

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 20वां माना जाता है। इसके स्वामी स्वयं शुक्र देव है। ऐसे में शुक्र के अपने ही नक्षत्र में आने  से समाज में मान-सम्मान में वृद्धि के साथ प्रेम में लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अपार धन संपदा के साथ सुखी जीवन जी सकते हैं।

मेष राशि (Mesh Zodiac)

शुक्र नक्षत्र परिवर्तन करके इस राशि के नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव बढ़ेगा। इसके साथ ही उच्च शिक्षा पाने की मुराद पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी लगन और मेहनत की प्रशंसा होगी। इसके साथ ही आपको पदोन्नति या फिर कोई पुरस्कार मिल सकता है। इसके अलावा विदेश दजाने का सपना पूरा हो सकता है। वैवाहिक और लव लाइफ की बात करें, तो सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बीतेगाएं। एक दूसरे को समझेंगे और उनके सहयोग के हर क्षेत्र में सफलता पा सकते हैं।

मिथुन राशि (Mithun Zodiac)

शुक्र पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करके इस राशि के सातवें भाव में रहने वाला है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल सकते हैं। थोड़ी सावधानी जरूर बरतें। इसके साथ ही पार्टनरशिप में किए गए बिजनेस में लाभ मिलने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशिय़ां ही खुशियां आएगी। अगर आप सिंगल है, तो किसी से आपकी मुलाकात हो सकती है।शुक्रे कारण आपके अपार धन-संपदा की प्राप्ति होती है। परिवार के साथ भी अच्छा समय बीतेगा।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करके आपकी राशि में शुक्र लग्न भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। आत्मसम्मान बढ़ने के साथ आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। ऐसे में हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन लाभ हो सकता है। बिजनेस में भी अपार सफलता के साथ धन लाभ कमा सकते है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही आपका व्यक्तिगत विकास होगा। आपके द्वारा लंबे समय से किए जा रहे प्रयास अब पूरे हो सकते हैं। आपको हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। इसके साथ ही आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024