Malavya Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों की स्थिति में बदलाव और राशि परिवर्तन से कई तरह के शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है। ऐसे ही शुभ राजयोग है मालव्य योग। इस योग को पंचमहापुरुष योग में से एक माना जाता है। यह बेहद शुभ और मंगलकारी योग माना जाता है। इस योग के बनने से जातकों के जीवन में सुख-समृद्धि, धन-संपदा के साथ सौभाग्य आता है। बता दें कि मालव्य योग नए साल 2024 में बनने वाला है, जिससे कुछ राशियों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती हैं। जानें साल 2024 में किन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब धन-ऐश्वर्य, सौभाग्य के कारक शुक्र अपनी राशि वृषभ, तुला या फिर अपनी उच्च राशि मीन राशि के पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में विराजमान होते हैं, तो इस मालव्य राजयोग बनता है।
साल 2024 में कब बन रहा है मालव्य योग?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 31 मार्च को शाम 4 बजकर 54 मिनट पर शुक्र अपनी अपनी उच्च राशि मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं, तो मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है। इसके अलावा नए साल में मालव्य योग का निर्माण 19 मई को शुक्र के वृषभ राशि में और 18 सितंबर को तुला राशि में प्रवेश करने से बन रहा है।
मालव्य राजयोग बनने से किन राशियों को मिलेगा लाभ
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि में मालव्य राजयोग दसवें भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को सुख की प्राप्ति होगी। वाहन, घर, संपत्ति खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो नई नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है। छात्रों का उच्च शिक्षा पाने का सपना पूरा हो सकता है। आपकी मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा। आत्मविश्वास से भरपूर रहेंहे। बिजनेस में भी अपार सफलता के साथ धन लाभ होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। काफी समय से जो पैसा अटका था वो अब आपको मिल सकता है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
इस राशि में मालव्य योग नौवें भाव में बन रहा है। ऐसे में मार्च माह से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आर्थिक क्षेत्र की बात करें, तो पैसों की तंगी से छुटकारा मिलेगा। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही बचत करने में भी कामयाब हो सकते हैं। आपको मेहनत का पूरा फल मिल सकता है नई संपत्ति बनाने के भी योग बन रहे हैं। वरिष्ठ लोगों के सहयोग से आप तरक्की के रास्ते में बढ़ सकते हैं। अध्यात्म की ओर आपका थोड़ा झुकाव होगा। परिवार के साथ अच्छा समय बितेगा। करियर के क्षेत्र की बात करें, तो फ्रेशर्स को नौकरी मिल सकती है इसके साथ ही पदोन्नति के भी चांसेस नजर आ रहे हैं। बिजनेस में खूब मुनाफा कमाएंगे। इसके साथ ही नया व्यापार शुरू कर सकते हैं।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि में मालव्य योग सप्तम भाव में बन रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए ये राजयोग अनुकूल साबित हो सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। पार्टनर के सहयोग से आप हर एक काम को आसानी से कर सकते हैं। शारीरिक और मानसिक समस्याओं से निजात मिल सकती है। बिजनेस की बात करें, तो खूब मुनाफा होने के साथ कोई बड़ी डील साइन हो सकती है। दोस्तों या फिर परिवार के साथ किसी यात्रा में जा सकते हैं। आप अपने कुशल नेतृत्व के कारण समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा पा सकते हैं। अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।