Shukra In Anuradha Nakshatra: धन-वैभव, आकर्षण के दाता शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। इसके अलावा वह नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। बता दें कि साल के अंत में जहां शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं, तो वहीं 28 दिसंबर को दोपहर 1 बजकर 2 मिनट पर अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं। इस नक्षत्र में 17 फरवरी तक रहेंगे। इसके बाद अभिजीत नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। ऐसे में शुक्र के अनुराधा नक्षत्र में आने से कई राशियों के जीवन में खुशियां आ सकती है। शनि के नक्षत्र में आने से इन राशियों पर शुक्र के साथ-साथ शनिदेव का भी प्रभाव देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं शुक्र के अनुराधा नक्षत्र में जाने से किन राशियों को मिलेगा विशेष लाभ।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अनुराधा नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 17वें नंबर का है। इस नक्षत्र के स्वामी शनि है। इसके साथ ही राशि वृश्चिक है जिसके स्वामी मंगल है। इस नक्षत्र को बुद्धिमत्ता, सफलता , व्यापार, निवेश, अध्यात्म से जोड़ देखा जाता है। शुक्र के इस नक्षत्र में होने से रिश्तों, आकर्षण, स्नेह, भोग-विलास में वृद्धि होती है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
शुक्र अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करके सातवें भाव में रहेंगे। इस भाव को विवाह, जीवनसाथी और पार्टनरशिप बिजनेस के लिए जाना जाता है। ऐसे में इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिेगा। व्यापार में भी अपार सफलता के साथ धन लाभ होगा। खासकर पार्टनरशिप में किए गए कार्य में अपार सफलता के साथ मुनाफा हो सकता है। बिजनेस में निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। शादीशुदा जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो सकती है। आप अपने रिश्ते में तालमेल बिठाने में सक्षम रहेंगे। जो लोग सिंगर है उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। लव लाइफ भी अच्छी जा सकती है। आप अपने सौंदर्य को निखारने की भी कोशिश करेंगे।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
शुक्र अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करके पांचवे भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों की लव लाइफ बेहतर हो सकती है। जीवन में खुशिया ही खुशियां आएगा। जो लोग सिंगल है, वो रिश्ते में बंध सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को सफलता हासिल हो सकता है। संतान सुख की प्राप्त हो सकती है। वाहन, संपत्ति या फिर घर खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। ऐसे में आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
अनुराधा नक्षत्र में शुक्र का गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। इस राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशिया आएगी। गृहस्थ जीवन काफी अच्छा जाने वाला है। भाई-बहन से लंबे समय के बाद मिलने का मौका मिल सकता है। कार्यस्थल में भी आपके काम से बॉस प्रसन्न हो सकते हैं। नया घर, वाहन या फिर कोई लग्जरी चीज खरीदने में सफल हो सकते हैं। व्यापार में भी खूब मुनाफा मिलने वाला है। धन-धान्य की बढ़ोतरी होगी।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
