वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र ग्रह को माना जाता है। शुक्र कलाओं, भोग-विलास, आकर्षण का कारक माना जाता है। ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति में है, तो उसके अंदर कोई न कोई कलात्मक गुण अवश्य होता है। इसके साथ ही उसका पूरा जीवन सुख-सुविधाओं से बीतता है। शुक्र ग्रह के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर किसी न किसी तरह जरूर पड़ता है। इसी तरह  शुक्र आज दोपहर 1 बजकर 46 मिनट अपनी स्वराशि वृषभ से निकलकर अपने मित्र बुध की राशि मिथुन में गोचर कर गए हैं। इस राशि में 30 मई 2023 की शाम 7 बजकर 39 मिनट तक रहेंगे। इसके बाद चंद्रमा के स्वामित्व वाली कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे। शुक्र के मिथुन राशि में प्रवेश करने से कई राशियों को लाभ मिल सकता है। वहीं कई ऐसी राशियां है जिन्हें 30 मई तक थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि शुक्र का आपकी राशि में प्रतिकूल होने से सुख से वंचित रह सकते हैं। इसके साथ ही लव लाइफ और दांपत्य जीवन में समस्या उत्पन्न हो सकती है।  आइए जानते हैं कि शुक्र के गोचर से किन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें।

कर्क राशि

इस राशि में शुक्र द्वादश भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को बेवजह खर्च बढ़ सकते हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों की आर्थिक, मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ सकता है, लेकिन शुक्र के द्वादश भाव में होने के कारण धन लाभ भी हो सकता है। इसलिए बेकार में घबराने की जरूरत नहीं है।

वृश्चिक राशि

इस राशि में शुक्र आठवें भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के दांपत्य और लव लाइफ में थोड़ी सी परेशानियां खड़ी हो सकती है। ऐसे में आप बिना घर में बताएं अपने प्यार से शादी करने का प्लान भी बना सकते हैं। ऐसे में आपका अधिक खर्च हो सकता है। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है। ऐसे में वाद-विवाद ज्यादा न बढ़े, इसके लिए दोनों को थोड़ा शांत रहने की जरूरत है। व्यापार में किसी भी तरह का निवेश करने से बचें।

मकर राशि

इस राशि में शुक्र को पंचम और दशम भाव के स्वामी  माना जाता है। लेकिन शुक्र मिथुन राशि में गोचर करके इस राशि में षष्ठम भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शुक्र और मंगल की युति के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में बेवजह खर्च  होने की संभावना भी बन रही है इसलिए धन को बेकार में खर्च करने से बचें।