Laxmi Narayan Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दैत्यों के गुरु शुक्र करीब 26 दिन में राशि परिवर्तन करते हैं, जिससे कई क्षेत्रों में प्रभाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि इस समय शुक्र मिथुन राशि में गुरु के साथ विराजमान है, जिससे गजलक्ष्मा राजयोग का निर्माण हो रहा है। वहीं, 21 अगस्त को शुक्र कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिससे बुध के युति होगी। चंद्रमा की राशि में बुध और शुक्र की युति होने से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ मां लक्ष्मी की विशेष कृपा हो सकती है। आइए जानते हैं कर्क राशि में बना लक्ष्मी नारायण योग किन राशि के जातकों के लिए लकी हो सकता है…
प्याज-लहसुन खाने वाले जन्माष्टमी पर कैसे करें लड्डू गोपाल की सेवा? जानें प्रेमानंद महाराज से
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
इस राशि में लग्न भाव में शुक्र और बुध की युति होगी, जिससे लक्ष्मी-नारायण योग बनेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन और भाग्य की वृद्धि होगी। ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर को स्वच्छ, व्यवस्थित और कबाड़ रहित रखें। दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द बनाए रखना धन और भाग्य दोनों के लिए शुभ रहेगा। व्यापार और आय में वृद्धि होगी, सोशल इमेज बेहतर होगी।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
21 अगस्त को 12वें भाव में शुक्र और बुध की युति से लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को धन और सुख में वृद्धि करेगा। लंबे समय से रुके काम पूरे हो सकते हैं। परिवार के साथ चली आ रही परेशानियां समाप्त हो सकती है। अध्यात्म की ओर आपका अधिक झुकाव हो सकता है। इसके साथ ही विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है। विदेश में शिक्षा पाने के कई रास्ते खुल सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए ये अवधि लाभकारी हो सकती है। विदेश तक से नौकरी के ऑफर आ सकते हैं। भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। इसके साथ ही आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। भाई-बंधुओं से किसी भी प्रकार का वाद-विवाद नहीं होगा।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
इस राशि के भाग्य भाव यानी नौवें भाव में बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। व्यापार में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही आपको कोई बड़ी डील या फिर ऑर्डर मिल सकता है। सरकारी विभाग से जुड़े व्यक्तियों को भी काफी लाभ मिल सकता है। अध्यात्म की ओर झुकाव होगा, जिससे आप कई धार्मिक स्थलों पर जा सकते हैं। घर परिवार या किसी सगे संबंधी के घर पर मांगलिक काम हो सकता है। आय में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। विदेश संबंधित मामलों में भी सफलता हासिल हो सकती है।
अगस्त माह का तीसरे सप्ताह सूर्य और शुक्र अपनी राशि बजलने वाले हैं, जिससे कई राजयोगों का निर्माण होने वाला है। इस सप्ताह शुक्र कर्क राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बुध के साथ युति करके लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण करेंगे। इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे केतु के साथ युति करेंगे। इसके अलावा इस सप्ताह समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।