Ardhakendra Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को धन-वैभव, मान-सम्मान, ऐश्वर्य, आकर्षण, भोग-विलास आदि का कारक माना जाता है। ऐसे में शुक्र की स्थिति में बदलाव का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है। इस समय शुक्र मीन राशि में विराजमान है और किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि डाल रहे हैं। ऐसे ही 29 मई को बुध के साथ अर्धकेंद्र योग का निर्माण करने वाले हैं। इस राजयोग का निर्माण होने से कुछ राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…
ज्योतिष पंचांग के अनुसार, शुक्र और बुध 29 मई को शाम 5 बजकर 43 मिनट पर एक-दूसरे से 45 डिग्री पर होंगे, जिससे अर्धकेंद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है। बता दें कि बुध वृषभ राशि में और शुक्र मीन राशि में विराजमान रहेंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए अर्धकेंद्र साबित हो सकता है। इस राशि के जातकों के लिए अप्रत्याशित स्रोत से लाभ मिल सकता है। हालांकि सेहत को लेकर थोड़ा सा सजग रहने की जरूरत है। इसके साथ ही पुराने दोस्तों से आपकी मुलाकात हो सकती है। इसके साथ ही लंबे समय से अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आपको अच्छा खासा लाभ मिल सकता है। करियर में आपको कुछ बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। आयात-निर्यात के व्यापार में काफी लाभ मिल सकता है। काम के सिलसिले में विदेश यात्राएं कर सकते हैं। कार्यस्थल में उच्च अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध अच्छे बनेंगे, जिससे आपके करियर में काफी लाभ मिल सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र-बुध का अर्धकेंद्र योग लकी साबित हो सकता है। आपकी सामाजिक छवि में काफी सुधार हो सकता है। इसके साथ ही आप खुद पर अधिक ध्यान देंगे, जिससे आप कुछ बदलाव करने की सोच सकते हैं। पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। पार्टनर के माध्यम से आपको काफी धन लाभ मिल सकता है। विवाहित लोगों के लिए ये समय सबसे अनुकूल हो सकता है। इसके साथ ही अविवाहितों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है। छोटे भाई-बहनों से आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे। जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
मीन राशि (Meen Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए शुक्र-बुध का अर्धकेंद्र काफी लाभकारी हो सकता है। इस राशि के जातकों के व्यक्तित्व में निखार आएगा। पर्सनालिटी के कारण हर कोई आपसे आकर्षित हो सकता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से आप काफी पैसा कमा सकते हैं। समाज में आपकी बेहतर छवि बन सकती है। इसके साथ ही अचानक धन लाभ हो सकता है। जीवन में आनंद ही आनंद होगा। अचानक किसी यात्रा पर जा सकते हैं। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत के द्वारा ही आप खूब सफलता हासिल कर सकते हैं। पिता के साथ आपका रिश्ता मजबूत बनेगा
जून माह में शुक्र, बुध, मंगल और सूर्य राशि परिवर्तन करने वाले हैं। ऐसे में वह कई शुभ और अशुभ राजयोगों का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव अवश्य देखने को मिलने वाला है। जून माह में कई राशि के जातकों की किस्मत का साथ मिल सकता है, तो कुछ राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं जून माह में कैसा बीतेगा 12 राशियों का दिन। जानें मासिक राशिफल
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।