Shukra Astro: शुक्र ग्रह को वैदिक ज्योतिष में बहुत ही शुभ ग्रह माना गया है। इसके शुभ प्रभाव से जातकों को भौतिक सुख-सुविधाओं सहित कई लाभ होते हैं। शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, विलास, वैवाहिक सुख आदि का कारक माना जाता है।

शुक्र ग्रह का ज्योतिष में महत्व

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं। वहीं कन्या इसकी नीच और मीन उच्च राशि होती है। जिस जातक की जन्मकुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर स्थिति में होते है। उन्हें आर्थित तंगी, कारोबार में घाटा और सेहत संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर शुक्र कुंडली में मजबूत स्थिति में हैं, जो जातकों को भौतिक और संसारिक सुखों की प्राप्ति होती है।

धर्म में शुक्र ग्रह का महत्व

भागवत पुराण के अनुसार शुक्र देव यानि की शुक्र ग्रह को महर्षि भृगु ऋषि का पुत्र भी कहा जाता है। व्यापार में मुनाफा आदि के लिए शुक्रवार के दिन व्रत रखना बहुत ही लाभप्रद बताया गया है। शुक्र ग्रह की पूजा भी जाती है।

शुक्र ग्रह दोष से होने वाले रोग

जिस जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह दोष होता है। उन्हें शारीरिक कष्ट का भी सामना करना पड़ता है। जातकों को किडनी और आंख से संबंधित बीमारी होने का खतरा रहता है। मानसिक तनाव जैसी समस्या भी हो सकती है।

शुक्र ग्रह दोष से होने वाले रोग के उपाय

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह दोष से होने वाले रोग के उपाय भी बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से राहत मिलती है। आइए जानते हैं कि वह उपाय क्या है।

सफेद स्‍फटिक की माला धारण करें।
दोपहर में खाना खाने के बाद दही का सेवन करें।
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें।
चावल और चीनी का कम से कम सेवन करें।

शुक्र ग्रह दोष के उपाय

ज्योतिष में शुक्र ग्रह दोष के भी बहुत उपाय बताए गए हैं। उन्हें करने से शुक्र ग्रह दोष से मुक्ति मिलने की मान्यता है।

शुक्रवार के दिन व्रत रखें
विधि-विधान से भगवान परशुराम और मां जगदंबे की पूजा करें।
जरूरतमंदों और गरीबों को सामर्थ अनुसार दान करें।
वृषभ और तुला राशि के जातकों हीरा रत्न धारण करें।

ऐसी मान्यता है कि इन उपायो को करने से शुक्र दोष का प्रभाव कम हो जाता है, जिस कारण कारोबार आदि में लाभ होने लगता है। जीवन में चल रहीं परेशानियां भी कम हो जाती हैं।