Shukra Asta 2024: भोग, विलासिता और ऐश्वर्य का कारक शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करने के साथ स्थिति में बदलाव करते रहते हैं। ऐसे में दैत्यों के गुरु शुक्र की स्थिति में बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र अप्रैल माह के अंत में यानी 28 अप्रैल को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं। शनि के अस्त होने से कुछ राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, तो कुछ राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है। आइए जानते हैं उन राशियों को बारे में जिन्हें थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है…
वृषभ राशि (Vrishbha Zodiac)
वृषभ राशि में शुक्र बारहवें भाव में अस्त होने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को पैतृक संपत्ति, लोन शेयर संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। करियर की बात करें, तो नौकरी में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वरिष्ठ लोगों से संबंध थोड़े खराब हो सकते हैं। इसके साथ ही काम को लेकर थोड़ी सी अड़चनें आ सकती है। छोटे-छोटे काम पर भी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। बिजनेस की बात करें, तो विस्तार करने में थोड़ी सी मुश्किलें आ सकती है। मनचाहा लाभ नहीं मिलेगा। इसके साथ ही कभी धन लाभ तो कभी धन हानि हो सकती है। बेवजह खर्च से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर अधिक पैसा खर्च हो सकता है।
कर्क राशि (Kark Zodiac)
कर्क राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का अस्त होना लाभकारी सिद्ध नहीं होगा। इस राशि के दसवें भाव में अस्त हो रहा है। ऐसे में बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं। व्यापार में भी अच्छी मात्रा में कमाने में काफी मेहनत करनी पड़ सकती है। इसके साथ ही मनमुताबिक लाभ नहीं मिलेगा, जिससे आप असंतुष्ट हो सकते हैं। इसके साथ ही पार्टनरशिप में किए गए व्यापार में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती है। इसलिए थोड़ा संयम का साथ दें। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो बेवजह खर्च से परेशान हो सकते हैं, जिससे आप अपने लक्ष्यों को पाने में असमर्थ रहेंगे। इसके साथ ही धन हानि का भी सामना करना पड़ सकता है। इस अवस्था में कर्ज देने तक की नौबत आ सकती है। वैवाहिक जीवन और लव लाइफ में ही थोड़ी सी मुश्किलें पैदा हो सकती है। इसलिए थोड़ा अंहकार, गुस्से को किनारे रखकर अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश करें। शुक्र मेष राशि में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के स्वास्थ्य पर बेकार खर्च से परेशान हो सकते हैं।
सिंह राशि (Leo Zodiac)
सिंह राशि में शुक्र नौवें भाव में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को संतान की ओर से कई समस्याएं हो सकती है। उसके भविष्य को लेकर काफी परेशान हो सकते हैं। काम के सिलसिले में कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इससे आपको कोई लाभ मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में आप अपने लक्ष्यों को पाने में असमर्थ हो सकते हैं। आय और व्यापार दोनों मे शुक्र के अस्त होने का असर पड़ने वाला है। इसलिए थोड़ा संभलकर रहें। आर्थिक स्थिति की बात करें, तो थोड़ी कमजोर हो सकती है। आय के स्रोत सीमित हो जाएंगे। इसके साथ ही धन की बचत करने में कामयाब नहीं होंगे।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।