Jupiter And Venus Uday 2024: वैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर उदय और अस्त होते हैं। इसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि जून में देवताओं के गुरु बृहस्पति और धन, वैभव के दाता शुक्र उदय होने जा रहे हैं। जिससे कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही धन- दौलत में बढ़ोतरी हो सकती है। आइए जानते हैं ये किन राशि के लोग हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और शुक्र ग्रह का उदित होना लाभकारी साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि में तो शुक्र ग्रह आपके 12वें भाव में उदित हो रहे हैं। इसलिए इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ के योग बनेंगे। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वहीं इस समय आप धन की सेविंग करने में भी सफल रहेंगे। साथ ही करियर और कारोबार के मामले में आपको आर्थिक सफलता प्राप्त होगी और आपकी सभी कार्य योजनाएं सफल होंगी। वहीं जिन लोगों का व्यापार विदेश से जुड़ा हुआ है, उनको अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही व्यापारियों को फंसा हुआ धन मिल सकता है।
सिंंह राशि (Leo Zodiac)
गुरु ग्रह और शुक्र ग्रह का उदित होना सिंह राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर तो वहीं शुक्र ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव पर उदय होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आफको काम- कारोबार में अच्छी सफलता मिलेगी। साथ ही इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों का अगर प्रमोशन काफी समय से रुका है तो इस वक्त आपको खुशखबरी मिल सकती है। आपके मित्रों से आपके संबंध मधुर होंगे। वहीं बेरोजगार लोगों को नई जॉब के अवसर मिलेंगे। साथ ही निवेश से लाभ होगा।
कर्क राशि (Cancer Zodiac)
आप लोगों के लिए गुरु और शुक्र ग्रह का उदित होना अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से इनकम भाव पर तो वहीं शुक्र ग्रह 12वें भाव पर उदित करेंगे। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त इजाफा होगा। साथ ही आपको कारोबार में सफलता प्रदान करने वाला माना जा रहा है। आपको अचानक से रुके धन की प्राप्ति होगी। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और कारोबार से जुड़ी योजनाओं में आपको धन कमाने के मौके मिलेंगे। साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, वो कोई व्यवसायिक डील फाइनल कर सकते हैं, जिससे भविष्य में लाभ होगा।