DD National पर रामायण के बाद अब धारावाहिक Shri Krishna की वापसी हुई है। इस शो को भी Ramanand Sagar ने डायरेक्ट किया है। देशभर में कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन के बीच डीडी नेशनल पर कई पुराने सीरियलों का फिर से प्रसारण किया जा गया जिस कारण डीडी चैनल की टीआरपी में भी जबरदस्त उछाल आई है। श्री कृष्णा सीरियल भी लोगों का पसंदीदा रहा है। इस सीरियल में कृष्णा का किरदार Sarvadaman Banerjee ने निभाया था। रामानंद सागर ने खुद इन्हें ये किरदार ऑफर किया था लेकिन सर्वदमन ये तय नहीं कर पा रहे थे कि उन्हें ये रोल करना चाहिए या नहीं। लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि इन्होंने इस शो के लिए हां कर दी।

एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अपने अंदर शिवा महसूस होता है कृष्णा नहीं। रामानंद सागर से उन्होंने इस शो का आखिरी फैसला लेने के लिए 10 दिनों का समय मांगा था। इन दिनों उन्होंने भगवान से प्रार्थना की थी कि वो उन्हें ऐसा संकेत दें जिससे उन्हें लगे कि उन्हें ये रोल करना चाहिए या नहीं। वहीं 8वें दिन जब सर्वदमन ऑटो में बैठ फिल्म डायरेक्टर बासु भट्टाचार्य के घर पर जा रहे थे। तब रास्ते में समुद्र पड़ा जिसकी खूबसूरती वे निहारते हुए निकल रहे थे लेकिन अचानक उन्हें लगा की समुद्र की लहरों के ऊपर भगवान कृष्ण नृत्य कर रहे हैं ये नजारा देखकर वे हैरान हो गए और ऑटो से गिरकर बेहोश हो गए। वहीं जब उन्हें होश आया तो वह उस ऑटो से तुरंत रामानंद सागर के घर पहुंचे और फिर वे फाइनली भगवान कृष्ण के रोल में नजर आए। इनके शो को खूब पसंद भी किया गया।

सीरियल श्रीकृष्‍ण दूरदर्शन पर 1993 से 1996 के बीच प्रसारित किया गया था। इसके अलावा सर्वदमन ‘अर्जुन’, ‘जय गंगा मैया’ और ‘ओम नम: शिवाय’ जैसे धारावाहिकों में भी नजर आए और इन सभी धारावाहिकों में उन्‍हें भगवान कृष्ण का ही रोल मिला। फिल्मों की शुरुआत इन्होंने साल 1983 की आदि शंकराचार्य से की थीं उसके बाद वल्लभाचार्य गुरु, श्री दत्ता दर्शनम, सिरिवेनेला, स्वामी विवेकानंद और कई फिल्मों में ये नजर आए। महेंद्र सिंह धोनी के ज़िन्दगी पर आधारित फिल्म ‘एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी’ में धोनी के कोच के रूप में दिखे थे। सर्वदमन डी बनर्जी हिंदी, बंगाली और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब बनर्जी राज्य उत्तराखंड के ऋषिकेश में रहते हैं। वो निशुल्क योग एवं मेडिटेशन क्लास चलाते हैं और लोगों को आध्यात्म सिखाते हैं।