Pitru Paksha Remedy In Vastu: हर साल पितृ पक्ष आता है। इस दौरान लोग अपने पितृों का श्राद्ध और तर्पण करके उन्हें प्रसन्न करते हैं। आपको बता दें कि हर साल पितृ पक्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को प्रारंभ होकर अमावस्या तिथि को समाप्त होते हैं। इस साल पितृ पक्ष 10 सितंबर से शुरू हो चुका है और 25 सितंबर तक रहेगा। ज्योतिष शास्त्र में पितृों को प्रसन्न करने के लिए वास्तु के उपाय बताए गए हैं। अगर ये उपाय श्राद्ध पक्ष में किए जाएं तो पितृ दोष से भी मुक्ति पाई जा सकती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…

जानिए पितृों की तस्वीर लगाने की सही दिशा

आपने अपने घर या अन्य किसी व्यक्ति के घर पर पितरों की तस्वीर दीवार पर लगी हुई देखी होगी। लेकिन पितरों की तस्वीर लगाने की सही दिशा शायद ही आपको मालूम हो। दरअसल अगर तस्वीर गलत दिशा में लगी हो तो घर में वास्तु दोष लग जाता है। जिससे घर में सुख- समृद्धि का अभाव रहता है। साथ ही घर में नकारात्मकता छा जाती है और घर के सदस्यों में छोटी- छोटी बात पर लड़ाई- झगड़े होते हैं। इसलिए पितरों का तस्वीर को हमेशा दक्षिण दिशा में ही लगाना चाहिए। जिससे वास्तु देवता के साथ- साथ पितरों का भी आशीर्वाद बना रहता है और घर के सदस्यों की तरक्की में कोई बाधा नही आती है। 

घर पर इन जगहों पर नहीं लगाएं तस्वीर

कई बार आपने देखा होगा कि लोग अपने पूर्वजों की तस्वीर बेडरूम, किचन, पूजा स्थल में लगा लेते हैं, जो कि गलत है। साथ ही इससे वास्तु दोष लगता है और घर में नकारात्मकता फैल जाती है। आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र अनुसार पितरों की तस्वीर गेस्टरूम या किसी अन्य दीवाल पर लगा सकते हैं।

श्राद्ध पक्ष में करें ये काम

पितृपक्ष में रोजाना घर के मुख्य द्वार को जल से धोना चाहिए और सफेद फूल डालने चाहिए। साथ ही शाम के समय दक्षिण दिशा की ओर दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। अगर कोई जरूरतमंद या गाय श्राद्ध पक्ष में आपके द्वार पर आए तो खाने को कुछ न कुछ जरूर देना चाहिए।