Happy Sawan Shivratri Lord Shiva 2018 Wishes Images, Messages, SMS, Photos, Pics, Greetings: आज यानी 9 अगस्त(गुरुवार) को शिवरात्रि है। शिवभक्तों का मंदिरों के बाहर तांता लगना प्रारंभ हो चुका है। हर शिवभक्त भोले बाबा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है। सबकी जुबां पर बम भोले-बम भोले का जयकार गूंज रहा है। प्रत्यके भक्त शिव का जलाभिषेक करके उनका आशीर्वाद पाना चाहता है।
पूरा वातारवरण ही भक्तिमय नजर आ रहा है। ऐसे में यदि भी अपनों तक कुछ खास अंदाज में शिवरात्रि की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो इसमें हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। हम आपके लिए शिवरात्रि को ध्यान में रखते हुए कुछ शानदार और खूबसूरत ह्वॉट्सऐप संदेश लेकर आए हैं। इन संदेशों को भेजकर आप शिवारात्रि के पर्व को और भी खास बना सकते हैं।
1. पीकर भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव-भोले का,
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
सावन शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
2. भक्ति में है शक्ति बंधु,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्योहार है।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको,
उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिन्दगी में खूब तरक्की,
और हर किसी का प्यार मिले आपको।
शिवरात्रि की शुभकामनाएं।
4. जगह-जगह में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं,
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं,
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए।
5. शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी जिन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया।
शिवरात्रि की बधाई।
6. शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम,
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है।
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाए।