ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुंडली में ग्रह दोष होना बहुत ही अशुभ माना जाता है। ऐसा होने से व्यक्ति को अपने जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिन लोगों की कुंडली में ग्रह दोष होता है, वे लोग लगातार असफलताओं का सामना करते रहते हैं। इन लोगों के पास आया हुआ धन अधिक समय तक नहीं ठहरता है और इन्हें आर्थिक मुश्किलों से जूझना पड़ता है। इसके साथ ही ग्रह दोष होने पर व्यक्ति के रिश्ते खराब हो जाते हैं और वह अकेलेपन का शिकार हो जाता है। लेकिन ज्योतिष में ही कई सारे ऐसे उपाय भी बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर ग्रह दोष दूर किया जा सकता है। इन्हीं में से एक उपाय शिव जी को दूध अर्पित करने का है। आज हम इसी बारे में विस्तार से बात करेंगे।
भगवान शिव को दूध अर्पित करने से पहले उसमें तिल मिलाया जाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि तिल मिलाया हुआ दूध शिव जी को अर्पित करने से वे बहुत जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं। कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर शिव जी की कृपा होती है, उसे अपने जीवन में किसी तरह की मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता है। शिव जी को तिल मिलाया हुआ दूध सुबह में पूरी श्रद्धाभाव के साथ अर्पित करना चाहिए। इसके बाद शिव जी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर अपनी मनोकामनाएं कहनी चाहिए।
बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में चन्द्रमा को दूध का कारक माना गया है। ऐसे में दूध के प्रयोग से कुंडली में चन्द्रमा की गलत दशा को भी खत्म किया जा सकता है। इससे व्यक्ति के जीवन में सुख-शांति आती है। कुंडली में चन्द्रमा के ठीक होने से व्यक्ति के घर से कलह समाप्त हो जाती है। इसके लिए आपको दूध में केसर या हल्दी मिलानी चाहिए और फिर इसे चन्द्र देव को अर्पित करना चाहिए।