Shattila Ekadashi 2026 Date: साल 2026 की पहली एकादशी माघ मास में पड़ेगी। हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी (Shattila Ekadashi) कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। इसके अलावा इस दिन तिल का दान और उपयोग करने से व्यक्ति को अनंत पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस एकादशी को माघ कृष्ण एकादशी, तिल्दा एकादशी या सत्तिला एकादशी भी कहा जाता है। साल की पहली एकादशी तिथि को लेकर थोड़ी सी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आइए जानते हैं षटतिला एकादशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त, पारण का समय से लेकर महत्व…
षटतिला एकादशी 2026 की तिथि और शुभ मुहूर्त (Shattila Ekadashi 2026 Date Time)
माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि प्रारंभ: 13 जनवरी 2026 को दोपहर 03:17 बजे
एकादशी तिथि समाप्त: 14 जनवरी 2026 को शाम 05: 52 बजे तक
षटतिला एकादशी 2026 तिथि- 14 जनवरी 2026, बुधवार
षटतिला एकादशी 2026 पारण का मुहूर्त (Shattila Ekadashi 2026 Paran Time)
बता दें कि एकादशी तिथि को व्रत रखने वाले जातक द्वादशी तिथि को व्रत का पारण करते हैं। बिना व्रत का पारण किए उपवास पूर्ण नहीं होता है। बता दें कि षटतिला एकादशी के व्रत का पारण 15 जनवरी को किया जाएगा। इस दिन पारण यानी व्रत तोड़ने का समय सुबह 07:15 बजे से 09:21 बजे तक है।
पारण तिथि के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय – रात 08:16 बजे
षटतिला एकादशी पर मकर संक्रांति का संयोग (Shattila Ekadashi And Makar Sankranti 2026)
वर्ष 2026 में मकर संक्रांति और षटतिला एकादशी दोनों एक ही दिन यानी 14 जनवरी को पड़ रहे हैं। यह एक बहुत ही दुर्लभ और शुभ संयोग है, क्योंकि इस दिन सूर्य का उत्तरायण होना और भगवान विष्णु की प्रिय एकादशी तिथि का मिलना दान-पुण्य के फल को कई गुना बढ़ा देता है।
षटटिला एकादशी का महत्व (Shattila Ekadashi 2026 Significance)
हिंदू धर्म में षटतिला एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ-साथ तिल का दान या फिर सेवन करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है।
इस एकादशी के नाम में ही इसका महत्व छिपा है ‘षट’ यानी छह और ‘तिला’ यानी तिल। इस दिन तिल का छह अलग-अलग तरीकों से उपयोग करना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन तिल से संबंधित उपाय करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है।
- तिल का उबटन लगाना
- तिल से स्नान
- तिल का दान
- तिल से हवन
- तिल से तर्पण
- तिल डालकर भोजन करना
2026 तो शानदार है, लेकिन क्या आपने जाना कि साल का आखिरी सप्ताह आपकी जेब पर क्या असर डालेगा? यहां क्लिक करें और अभी पढ़ें।– साप्ताहिक टैरो राशिफल
| मेष वार्षिक टैरो राशिफल 2026 | मेष वार्षिक टैरो राशिफल 2026 |
| मिथुन वार्षिक टैरो राशिफल 2026 | कर्क वार्षिक टैरो राशिफल 2026 |
| सिंह वार्षिक टैरो राशिफल 2026 | कन्या वार्षिक टैरो राशिफल 2026 |
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
