Shattila Ekadashi 2024 Date Shubh Muhurat Paran Time: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी का व्रत रखा जाता है। ऐसे ही पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को षटतिला एकादशी कहा जाता है। इस एकादशी को माघ कृष्ण एकादशी, तिल्दा एकादशी या सत्तिला एकादशी भी कहा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति को हर तरह के कष्टों से निजात मिल जाती है और हर मनोकामना पूरी हो जाती है। इस दिन तिल का इस्तेमाल करना शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं षटतिला एकादशी की तिथि, महत्व, शुभ मुहूर्त और पारण का समय…

षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त (Shattila Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 5 जनवरी को शाम 5 बजकर 24 मिनट पर आरंभ होगी और 6 जनवरी को शाम 4 बजकर 7 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से एकादशी को 6 फरवरी को मनाई जाएगी।

षटतिला एकादशी पारण का समय (Shattila Ekadashi 2024 Paran Time)

षटतिला एकादशी व्रत का पारण  7 फरवरी को सुबह 7 बजकर 6 मिनट से लेकर 9 बजकर 18 मिनट तक कर सकते हैं।

षटतिला एकादशी का महत्व (Shattila Ekadashi 2024 Significance)

हिंदू धर्म में षटतिला एकादशी का बहुत ही विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने का विधान है। बता दें कि  ‘षट’ शब्द का अर्थ है ‘छह’ यानी इस दिन तिल का इस्तेमाल  छह तरीकों से करना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही इस दिन तिल का दान करना काफी शुभ माना जाता है। इससे तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। षटतिला एकादशी पर पितरों या पितरों को तिल और जल अर्पित करने की भी प्रथा है।  मान्यता है कि षटतिला एकादशी का व्रत करने वाले व्यक्ति को अनंत धन और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।  

तिल का धार्मिक महत्व (Shattila Ekadashi 2024 Till Importance)

षटतिला एकादशी के दिन तिल का दान करना विशेष माना जाता है। इस दिन तिल का दान करने से व्यक्ति को हर तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। इसके अलावा जल में तिल मिलाकर तर्पण करने से भी मृत पूर्वजों को शांति मिलती है।

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024