Shani Raj Yog: जब किसी जातक का जन्म होता है, जो उस समय ग्रह और नक्षत्रों की क्या स्थिति है। उसी के हिसाब से कुंडली की गणना की जाती है। ऐसे में जातक के जीवन में शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है। कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद सफलता हासिल नहीं होती है, तो कभी थोड़ी सी ही मेहनत करने से अपार सफलता मिल जाती है। ऐसे में हम सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर उतनी ही मेहनत के बावजूद दूसरे व्यक्ति को जल्दी मेहनत का फल कैसे मिल जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सफल व्यक्ति की कुंडली में एक निश्चित योग जरूर बनता है, जो उसे सफलता की सीढ़ियों में बढ़ता है। इसके साथ ही जीवन में आपके द्वारा किए जा रहे कार्यों के आधार पर भी कर्म और भाग्य का निर्धारण किया जाता है। कुंडली में कई तरह के राजयोग का निर्माण होता है ऐसे ही पंच महापुरुषों में से एक है शश राजयोग। कहा जाता है कि इस योग में जन्मे व्यक्ति के ऊपर शनिदेव की विशेष कृपा होती है। आइए जानते हैं शश राजयोग के बारे में सब कुछ…
कैसे बनता है शश राजयोग?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शश राजयोग तब बनता है जब कुंडली के लग्न या फिर चंद्रमा से पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में शनि अपनी स्वराशि मकर,कुंभ या उच्च राशि तुला में मौजूद हो।
शश योग पंच महापुरुष में से एक
कुंडली में पंच महापुरुष मंगल, बुध, गुरु, शुक्र और शनि के कारण बनते हैं,जो क्रमश: मंगल का रूचक योग, बुध का भद्र योग, गुरु का हंस योग, शुक्र का मालव्य योग और शनि का शश योग होता है।
शश राजयोग बनने से मिलेंगे ये लाभ
अगर किसी जातक का जन्म शश राजयोग में हुई है, तो उसके ऊपर शनि की विशेष कृपा होती है। इस राशि के जातकों को काफी कम बीमारियों होती है, क्योंकि इनकी इम्यूनिटी काफी मजबूत होती है। कुंडली में बने शश राजयोग के कारण जातक काफी लंबा जीवन जीता है। ये जातक करियर के क्षेत्र में विशेष लाभ मिल सकता है। ऐसे जातक सरकारी क्षेत्र में खूब पैसा कमाते हैं। इसके साथ ही संपत्ति के लेन-देन से भी खूब कमाई कर लेते हैं। अध्यात्म की ओर भी इसका काफी झुकाव होता है। इसके साथ ही इन्हें कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। ये हर क्षेत्र से किसी न किसी तरह से धन कमा ही लेते हैं। शश योग वाले जातक सक्सेसफुल होने के साथ-साथ राजनीति के क्षेत्र में खूब नाम कमाते हैं। इनके जीवन में खुशियां ही खुशियां आती रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में शनि का ये राजयोग है, तो आपको आपको लॉटरी अवश्य लग सकती है। आप काफी लकी होते हैं। हर क्षेत्र से आपको खूब लाभ मिलता है।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।