Shash And Malavya Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर गोचर करके राजयोग और शुभ योग बनाते हैं, जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि 28 जनवरी को धन और वैभव के दाता शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि मीन गोचर करके मालव्य राजयोग बनाया है। वहीं कर्मफल दाता शनि देव भी कुंभ संचऱण करके शश राजयोग बना रहे हैं। ऐसे में इन दोनों राजयोग का प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनकी इस समय किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन लोगों को पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
वृष राशि (Taurus Zodiac)
आप लोगों के लिए मालव्य और शश राजयोग का बनना सकारात्मक सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली से कर्म स्थान पर तो वहीं शुक्र देव आपकी गोचर कुंडली में 11वें भाव पर भ्रमण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है। वहीं इस दौरान नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन और इंक्रीमेंट के चांस हैं। साथ ही आर्थिक रूप से यह समय बहुत ही अच्छा रहेगा। निवेश के लिए यह समय उत्तम है और पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है।
वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)
आप लोगों के लिए शश और मालव्य राजयोग लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से चतुर्थ स्थान पर तो वहीं शुक्र ग्रह आपकी गोचर कुंडली के पंचम भाव पर संचरण कर रहे हैं। इसलिए इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं। वहीं समाज में मान-सम्मान भी बढ़ेगा। रिश्तों में मजबूती आएगी। इसके साथ ही पारिवारिक शांति भी बनी रहेगी। साथ ही आपकी संतान की तरक्की हो सकती है। वहीं इस दौरान आपको माता के साथ संबंध मजबूत होंगे।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
शश और मालव्य राजयोग का बनना मिथुन राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से आय स्थान पर तो वहीं शुक्र ग्रह कर्म भाव पर संचऱण कर रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपकी आय़ में जबरदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आपके लिए नए अवसरों के द्वार खुलेंगे। करियर और व्यवसाय के क्षेत्र में उन्हें सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जॉब के अवसर मिल सकते हैं। वहीं इस समय व्यापारी वर्ग को कारोबार में नए ऑर्डर मिल सकते हैं, जिससे अच्छा धनलाभ हो सकता है।