Shardiya Navratri Puja Vidhi Samagri List In Hindi 2025 (शारदीय नवरात्रि पूजन विधि सामग्री लिस्ट): सोमवार से शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ होने वाला है। मां दुर्गा के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की शुरुआत होती है। इस वर्ष 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे दस दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना और व्रत का विधान है। नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा और कलश स्थापना की जाती है। कलश के चारों ओर जौ बोए जाते हैं और अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाती है, जिसकी नौ दिनों तक पूजा होती है। अगर आप इस बार नवरात्रि में घटस्थापना और पूजा कर रहे हैं, तो पहले से ही पूरी पूजा सामग्री एकत्रित कर लें ताकि पूजा के समय किसी प्रकार की कमी न हो। जानें शारदीय नवरात्रि की पूजन सामग्री…

Surya Grahan 2025: कल रात 11 बजे से लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें भारत में नजर आएगा या नहीं और सूतक काल

कलश स्थापना सामग्री (Kalash Sthapana Puja Samagri)

  • शुद्ध मिट्टी
  • जौ (बोने के लिए)
  • मिट्टी/पीतल/तांबे का कलश
  • आम या अशोक के पाँच पत्ते
  • कलश ढकने के लिए कटोरी
  • कटोरी में भरने हेतु अनाज
  • एक नारियल
  • लाल कपड़ा या चुनरी
  • कलावा (मौली)
  • सिंदूर, चूना और हल्दी से बना तिलक
  • अक्षत (चावल)
  • शुद्ध जल व गंगाजल
  • एक सिक्का
  • एक सुपारी

नवरात्रि पूजन सामग्री (Navratri Puja Samagri)

  • मां दुर्गा की प्रतिमा या चित्र
  • लाल कपड़ा (आसन हेतु)
  • लकड़ी की चौकी
  • सिंदूर
  • अक्षत
  • फूल व मालाएं
  • मिठाई
  • सोलह श्रृंगार का सामान
  • कमलगट्टा
  • पंचमेवा
  • पान
  • सुपारी
  • लौंग
  • बताशे
  • दीपक (घी/तेल का)
  • धूपबत्ती
  • शुद्ध घी
  • अगरबत्ती
  • कुछ पैसे/चढ़ावा
  • छोटी इलायची</li>
  • एक लोटा जल
  • मौसमी फल
  • जायफल
  • जावित्री
  • नारियल
  • नैवेद्य (भोग)

सितंबर माह के चौथे सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह महालक्ष्मी, सूर्य ग्रहण से लेकर समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।