Maa Ambe Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi, Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Jai Durge Khappar Wali Aarti Lyrics(अंबे तू है जगदम्बे आरती): हिंदू धर्म में मां दुर्गा की आराधना का महापर्व नवरात्रि अत्यंत पावन माना गया है। इस वर्ष शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज यानी 22 सितंबर से हो चुकी है। इन नौ दिनों में भक्तगण मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना करते हैं। माना जाता है कि नवरात्रि के दौरान मां जगदंबा स्वयं पृथ्वी पर आती हैं और अपने भक्तों की पुकार को सुनती हैं। यही कारण है कि इस समय किया गया जप, पाठ और आराधना शीघ्र फलदायी होता है। मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त नवरात्रि में व्रत रखते हैं, भजन-कीर्तन करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि कोई भी पूजा आरती के बिना अधूरी मानी जाती है। इसलिए धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि में प्रतिदिन अंबे जी की आरती करन से घर में सुख-शांति बनी रहती है और जीवन से नकारात्मकता दूर होती है। ऐसे में यहां पढ़ें पूरी आरती…
अंबे जी की आरती (Maa Ambe Ji Ki Aarti Lyrics)
अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली,
तेरे ही गुण गावें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती।
तेरे भक्त जनो पर माता भीर पड़ी है भारी।
दानव दल पर टूट पड़ो मां करके सिंह सवारी॥
सौ-सौ सिहों से बलशाली, है अष्ट भुजाओं वाली,
दुष्टों को तू ही ललकारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
माँ-बेटे का है इस जग में बड़ा ही निर्मल नाता।
पूत-कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता॥
सब पे करूणा दर्शाने वाली, अमृत बरसाने वाली,
दुखियों के दुखड़े निवारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
नहीं मांगते धन और दौलत, न चांदी न सोना।
हम तो मांगें तेरे चरणों में छोटा सा कोना॥
सबकी बिगड़ी बनाने वाली, लाज बचाने वाली,
सतियों के सत को संवारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
चरण शरण में खड़े तुम्हारी, ले पूजा की थाली।
वरद हस्त सर पर रख दो माँ संकट हरने वाली॥
माँ भर दो भक्ति रस प्याली, अष्ट भुजाओं वाली,
भक्तों के कारज तू ही सारती।
ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती॥
यह भी पढ़ें:
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।