Shardiya Navratri Kalash Sthapana Muhurat 2025 (शारदीय नवरात्रि 2025 कलश स्थापना मुहूर्त): हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। अगले दस दिनों तक देशभर में यह पावन पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होकर यह उत्सव दशमी तिथि तक चलेगा, जब व्रत का पारण कर नवरात्रि का समापन किया जाएगा। इन दिनों भक्तजन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। घर-घर में कलश स्थापना और माता की चौकी लगाई जाती है। कई साधक पूरे नौ दिनों तक व्रत रखकर भक्ति में लीन रहते हैं। इसके साथ ही माता रानी की कृपा प्राप्त करने के लिए अखंड ज्योति प्रज्वलित करने का भी विशेष महत्व बताया गया है। इस साल शारदीय नवरात्रि में काफी शुभ योगों के साथ घटस्थापना की जाएगी। आइए जानते हैं कलश स्थापना का मुहूर्त और मंत्र…

Navratri 1st Day, Maa Shailputri Ji Ki Aarti: शैलपुत्री मां बैल सवार, करें देवता जय जयकार…शारदीय नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की ये आरती

शारदीय नवरात्रि 2025 कलश स्थापना मुहूर्त(Shardiya Navratri Kalash Sthapana Muhurat 2025):

शारदीय नवरात्रि घट स्थापना का पहला मुहूर्त

द्रिक पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि में घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 09 मिनट से आरंभ हो रहा है, जो 8 बजकर 06 मिनट पर समाप्त हो रहा है।

Shardiya Navratri Puja Vidhi Samagri List: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि आरंभ, व्रत रखने से पहले एकत्र कर लें पूजा सामग्री, देखें पूजन सामग्री लिस्ट

शारदीय नवरात्रि घट स्थापना का दूसरा मुहूर्त

कलश स्थापना के लिए शुभ-उत्तम मुहूर्त सुबह 09:11 से सुबह 10:43 तक है।

शारदीय नवरात्रि घटस्थापना का तीसरा मुहूर्त

शारदीय नवरात्रि में कलश स्थापना अभिजीत मुहूर्त पर किया जा सकता है। इसलिए आप सुबह 11 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 38 मिनट तक कर सकते हैं।

Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि में इस दिशा की ओर रखें अखंड ज्योति, मां दुर्गा होंगी अति प्रसन्न, जानें दीपक संबंधी वास्तु नियम

शुक्ल योग में भी घटस्थापना करना होगा शुभ

शारदीय नवरात्रि के दिन सुबह से लेकर शाम 7 बजकर 58 मिनट तक शुक्ल योग बन रहा है। इस योग में भी कलश स्थापना कर सकते हैं।

शारदीय नवरात्रि 2025 कन्या लग्न मुहूर्त

कन्या लग्न प्रारम्भ – 22 सितंबर को सुबह 06 बजकर 09 मिनट से
कन्या लग्न समाप्त – 22 सितंबर को सुबह 8 बजकर 6 मिनट तक

Navratri 1st Day, Maa Shailputri Ji Ki Aarti: शैलपुत्री मां बैल सवार, करें देवता जय जयकार…शारदीय नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की ये आरती

कलश स्थापना का मंत्र

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते समय इस मंत्र को बोले- ऊं आ जिघ्र कलशं मह्या त्वा विशन्त्विन्दव:। पुनरूर्जा नि वर्तस्व सा नः सहस्रं धुक्ष्वोरुधारा पयस्वती पुनर्मा विशतादयिः।।

Shardiya Navratri 2025 Bhajan: शारदीय नवरात्रि के दौरान गाएं कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे…., माता रानी की रहेगी विशेष कृपा

सितंबर माह के चौथे सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह महालक्ष्मी, सूर्य ग्रहण से लेकर समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।