Shardiya Navratri 2025 Bhajan: हिंदू धर्म का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि आरंभ हो चुके हैं। मां दुर्गा को समर्पित यह उत्सव पूरे नौ दिनों तक श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इन दिनों भक्तजन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं। घर-घर में माता रानी की चौकी सजाई गई है जहां सुबह-शाम दीप प्रज्वलित कर भजन-कीर्तन के माध्यम से देवी की आराधना की जाती है। मोहल्लों और सोसाइटी में सामूहिक कीर्तन और जागरण का आयोजन होता है, जहां मां की महिमा का गुणगान गूंजता है इस शुभ अवसर पर मां के भक्ति-रस से भरे भजन वातावरण को दिव्य बना देते हैं। इन मधुर गीतों को सुनकर हर भक्त भाव-विभोर होकर मां की भक्ति में लीन हो जाता है। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर आप भी गाएं प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स इन हिंदी।

Shardiya Navratri 2025: 27 साल बाद नवरात्रि पर बना अद्भुत संयोग, लगातार दो दिन कर पाएंगे मां चंद्रघंटा की आराधना, जानें कारण

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स (Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani Lyrics)

दरबार तेरा दरबारों में, एक ख़ास एहमियत रखता है ।
उसको वैसा मिल जाता है, जो जैसी नियत रखता है ॥

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी ।
भक्तों की लगी है कतार भवानी ॥

ऊँचे पर्बत भवन निराला ।
आ के शीश निवावे संसार, भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥

जगमग जगमग ज्योत जगे है ।
तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी ॥
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी ॥

Kanya Pujan 2025 Date: शारदीय नवरात्रि पर कब करें कन्या पूजन? जानें सही तिथि, मुहूर्त, सामग्री और महत्व

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा ।
गले लाल फूलों के सोहे हार, भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार, भवानी ॥

सावन महीना मैया झूला झूले ।
देखो रूप कंजको का धार भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥

नवरात्रि के दौरान लहसुन-प्याज खाने से क्या लगता है पाप? प्रेमानंद महाराज ने कही ये बात

पल में भरती झोली खाली ।
तेरे खुले दया के भण्डार, भवानी ॥
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी ॥

लक्खा को है तेरा सहारा मां ।
करदे अपने सरल का बेडा पार, भवानी ॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी ॥

Shardiya Navratri 2025 Bhajan: शारदीय नवरात्रि के दौरान गाएं कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे…., माता रानी की रहेगी विशेष कृपा

तेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है लिरिक्स (Tere Darbar Me Maiya Khushi Milti Hai)

तेरी छाया मे, तेरे चरणों मे,
मगन हो बैठूं, तेरे भक्तो मे॥

तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है,
जिंदगी मिलती है रोतों को हँसी मिलती है॥

इक अजब सी मस्ती तन मन पे छाती है,
हर इक जुबां तेरे ओ मैया गीत गाती है,
बजते सितारों से मीठी पुकारो से,
गूंजे जहाँ सारा तेरे ऊँचे जयकारो से,
मस्ती मे झूमे तेरा दर चूमे,
तेरे चारो तरफ दुनिया ये घुमे,
ऐसी मस्ती भी भला क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥

Shardiya Navratri 2025 Bhajan: लेके पूजा की थाली… शारदीय नवरात्रि के मौके पर गाएं ये भजन, माता रानी होंगी अति प्रसन्न

मेरी शेरों वाली माँ तेरी हर बात अच्छी है,
करनी की पूरी है माता मेरी सच्ची है,
सुख-दुख बँटाती है अपना बनाती है,
मुश्किल मे बच्चे को माँ ही काम आती है,
रक्षा करती है भक्त अपने की,
बात सच्ची करती उनके सपनो की,
सारी दुनिया की दौलत यही मिलती है,
तेरे दर बार मे मैया खुशी मिलती है॥

रोता हुआ आये जो हँसता हुआ जाता है,
मन की मुरादो को वो पाता हुआ जाता है,
किस्मत के मारो को रोगी बीमारों को,
करदे भला चंगा मेरी माँ अपने दुलारौ को,
पाप कट जाये चरण छूने से,
महकती है दुनिया माँ धुने से,
फिर तो माँ ऐसी कभी क्या कहीं मिलती है,
तेरे दरबार मे मैया खुशी मिलती है॥

सितंबर माह के चौथे सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह महालक्ष्मी, सूर्य ग्रहण से लेकर समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।