Shardiya Navratri 2025 Bhajan: हिंदू धर्म का पावन पर्व शारदीय नवरात्रि आरंभ होनी वाला है। मां दुर्गा को समर्पित यह उत्सव पूरे नौ दिनों तक बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इन दिनों में मां के नौ अलग-अलग स्वरूपों की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाती है। भक्तजन घरों में माता रानी की चौकी स्थापित कर सुबह-शाम दीप प्रज्वलित करते हैं और भजन-कीर्तन के माध्यम से देवी की आराधना करते हैं। जगह-जगह मोहल्लों और सोसाइटी में सामूहिक कीर्तन, जागरण आदि का आयोजन होता है, जहां मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया जाता है। इस शुभ अवसर पर मां के भक्ति-रस से ओतप्रोत भजनों की गूंज हर ओर सुनाई देती है। इन मधुर गीतों को सुनकर हर भक्त भाव-विभोर हो जाता है और माता रानी की भक्ति में डूबकर झूमने लगता है। शारदीय नवरात्रि के मौके पर आप भी गाएं या लेके पूजा की थाली ज्योत मन की जगा ली लिरिक्स इन हिंदी…

Shardiya Navratri 2025 Bhajan: ऊंचे ऊंचे पर्वत पे, शारदा मां का डेरा है… शारदीय नवरात्रि पर जरूर करें मातारानी का ये भजन

लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली लिरिक्स (Le Ke Puja Ki Thali Jyot Man Ki Jga Li Lyrics)

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूं
भोली मां

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूं
भोली मां
ओ मां.. ओ मां..

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूं
भोली मां

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूं
भोली मां
ओ मां.. ओ मां..

धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
हो.. धूल तेरे चरणों की ले कर
माथे तिलक लगाया
यही कामना लेकर मैया
द्वारे तेरे मैं आया

रहूं मैं तेरा हो के
तेरी सेवा में खो के
सारा जीवन गुजारूं
भोली माँ

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूं
भोली मां
ओ मां.. ओ मां..

सफल हुआ ये जनम के मैं था
जन्मों से कंगाल
हो.. सफल हुआ ये जनम के मैं था
जन्मों से कंगाल
तूने भक्ति का धन देके
कर दिया मालामाल

रहे जब तक ये प्राण
करूं तेरा ही ध्यान
नाम तेरा पुकारूं
भोली मां

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूं
भोली मां
ओ मां… ओ मां…

लेके पूजा की थाली
ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूं
भोली माँ

तू जो दे दे सहारा
सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूं
भोली मां
ओ मां.. ओ मां