Shardiya Navratri 2025 Bhajan: हिंदू धर्म का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और पावन पर्व है। यह प्रतिवर्ष आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होकर दशमी तिथि तक मनाया जाता है। शारदीय नवरात्रि को देवी दुर्गा की साधना का सर्वोत्तम काल माना जाता है। इस दौरान मां दुर्गा और उनके नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा की जाती है। इसके साथ ही विभिन्न तरह के कीर्तन आदि का भी आयोजन किया जाता है। इस दौरान मां की महिमा का गुणगान करते हुए भजन, गाने आदि गाए जाते हैं। ऐसे ही मां दुर्गा का एक गाना कभी फुर्सत हो तो जगदंबे काफी गाया जाता है। इस गाने में मां दुर्गा की महिमा बताने के साथ बताया जाता है कि मां को किस तरह प्रसन्न किया जा सकता है। इसके साथ ही कहा जाता है कि मां जब आप विश्राम कर रही है, तो गरीब और निर्धन पर भी अपनी कृपा बनाएं रहें। आइए जानते हैं कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे लिरिक्स इन हिंदी…
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे लिरिक्स | Kabhi Fursat Ho To Jagdambe Lyrics
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥
ना छत्र बना सका सोने का,
ना चुनरी घर मेरे टारों जड़ी ।
ना पेडे बर्फी मेवा है माँ,
बस श्रद्धा है नैन बिछाए खड़े ॥
इस श्रद्धा की रख लो लाज हे माँ,
इस विनती को ना ठुकरा जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।
जिस घर के दिए मे तेल नहीं,
वहां जोत जगाओं कैसे ।
मेरा खुद ही बिछौना डरती माँ,
तेरी चोंकी लगाऊं मै कैसे ॥
जहां मै बैठा वही बैठ के माँ,
बच्चों का दिल बहला जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।
तू भाग्य बनाने वाली है,
मां मै तकदीर का मारा हूँ ।
हे दाती संभाल भिकारी को,
आखिर तेरी आंख का तारा हूँ ॥
मै दोषी तू निर्दोष है मां,
मेरे दोषों को तूं भुला जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे,
निर्धन के घर भी आ जाना ।
जो रूखा सूखा दिया हमें,
कभी उस का भोग लगा जाना ॥
सितंबर माह के चौथे सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह महालक्ष्मी, सूर्य ग्रहण से लेकर समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।