Shardiya Navratri 2025 Maa Kushmanda Aarti (मां कूष्मांडा आरती लिरिक्स इन हिंदी) : आज शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन है, जो मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कुष्मांडा को समर्पित है। आमतौर पर मां कूष्मांडा की पूजा चतुर्थी तिथि को होती है। इस हिसाब से नवरात्रि के चौथे दिन पूजा होनी थी। लेकिन तृतीया तिथि दो दिन होने के कारण मां चंद्रघंटा की ही पूजा की गई। इसलिए आज मां कूष्मांडा की पूजा की जा रही है। नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से मां कूष्मांडा की पूजा करने पर साधक को सभी रोग-शोक से मुक्ति मिलती है। साथ ही आयु, यश, बल, आरोग्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। भक्त के जीवन में खुशहाली का संचार होता है पूजन के अंत में मां कुष्मांडा के मंत्र और आरती का पाठ करना विशेष फलदायी माना गया है। इससे पूजा पूर्ण मानी जाती है।

Navratri Day 5, Maa Kushmanda Vrat Katha: शारदीय नवरात्रि का पांचवें दिन करें मां कूष्मांडा की पूजा, जरूर पढ़ें व्रत कथा, रोग-दोष से मिलेगी मुक्ति

मां कूष्मांडा का स्वरूप

मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी भी कहा जाता है। भगवती पुराण के अनुसार, अपनी मंद मुस्कान से उन्होंने सम्पूर्ण ब्रह्मांड की उत्पत्ति की थी। इसी कारण उनका नाम “कूष्मांडा ” पड़ा। मां के आठ हाथों में कमंडल, कलश, कमल, सुदर्शन चक्र, गदा, धनुष, बाण और अक्षमाला विराजमान रहते हैं। मां सिंह पर सवार होकर भक्तों को जीवन शक्ति और ऊर्जा प्रदान करती हैं। इस दिन श्रद्धालु मां कुष्मांडा की आराधना कर, उनके मंत्रों और आरती का पाठ कर विशेष कृपा प्राप्त करते हैं।

मां कूष्मांडा की आरती (Maa Kushmanda Aarti)

कूष्मांडा जय जग सुखदानी।
मुझ पर दया करो महारानी॥

पिगंला ज्वालामुखी निराली।
शाकंबरी माँ भोली भाली॥

लाखों नाम निराले तेरे ।
भक्त कई मतवाले तेरे॥

भीमा पर्वत पर है डेरा।
स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥

सबकी सुनती हो जगदंबे।
सुख पहुँचती हो माँ अंबे॥

तेरे दर्शन का मैं प्यासा।
पूर्ण कर दो मेरी आशा॥

माँ के मन में ममता भारी।
क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥

तेरे दर पर किया है डेरा।
दूर करो माँ संकट मेरा॥

मेरे कारज पूरे कर दो।
मेरे तुम भंडारे भर दो॥

तेरा दास तुझे ही ध्याए।
भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥

मां कूष्मांडा का मंत्र (Maa Kushmanda Mantra)

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे।

सितंबर माह के चौथे सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह महालक्ष्मी, सूर्य ग्रहण से लेकर समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें