Shardiya Navratri Puja Vidhi Samagri List In Hindi 2024 (शारदीय नवरात्रि पूजन विधि सामग्री लिस्ट): आज से देशभर में नवरात्रि आरंभ हो चुकी है। मां दुर्गा के मंदिरों में माता के दर्शनों के लिए भक्तों की भारी भीड़ लग रही है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ शारदीय नवरात्रि आरंभ हो रही है। 3 अक्टूबर से लेकर 1 अक्टूबर तक पूरे नौ दिनों के नवरात्रि मनाई जा रही है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने के साथ-साथ व्रत रखने का विधान है।   नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करने के साथ-साथ कलश स्थापना की जाती है। इसके साथ ही कलश के चारों ओर जौ बोए जाते हैं। जिसकी नौ दिनों तक पूजा करने के साथ अखंड ज्योति जलाई जाती है।

Shardiya Navratri 2024 Kalash (Ghat) Sthapana Muhurat Date And Time LIVE: Check Here

अगर आप भी इस बार नवरात्रि में पूजा करने के साथ-साथ घटस्थापना कर रहे हैं, तो पूरी पूजा सामग्री की लिस्ट बना लें,जिससे अंत में पूजा करते समय किसी भी प्रकार का विघ्न न पड़ें। आइए जानते हैं चैत्र नवरात्रि की पूजा सामग्री की पूरी लिस्ट…

कलश स्थापना के लिए सामान (Kalash Sthapana Puja Samagri List)

  • शुद्ध मिट्टी
  • बौने के लिए जौ
  • मिट्टी, पीतल या फिर तांबे का कलश
  • आम या अशोक के पांच पत्ते एक-दूसरे से जुड़े हुए
  • कलश के ऊपर रखने के लिए कटोरी
  • कटोरी को भरने के लिए अनाज
  • एक नारियल
  • एक लाल कपड़ा य़ा चुनरी
  • कलावा
  • सिंदूर , चूना-हल्दी से बना हुआ तिलक
  • अक्षत
  • जल
  • गंगाजल
  • 1 सिक्का
  • 1 सुपारी

नवरात्रि पूजन के लिए सामग्री (Navratri Puja Samagri)

  • माता दुर्गा की प्रतिमा या मूर्ति
  • लाल रंग का कपड़ा बिछाने के लिए
  • लकड़ी की चौकी
  • सिंदूर
  • अक्षत
  • मिठाई
  • फूल
  • माला
  • सोहल श्रृंगार
  • कमलगट्टा
  • पंचमेवा
  • पान
  • सुपारी
  • लौंग
  • बताशा
  • दीपक
  • धूप
  • घी
  • अगरबत्ती
  • कुछ पैसे
  • थोड़ी छोटी इलायची</li>
  • एक लोटे में जल
  • फल
  • कमलगट्टा
  •  जायफल
  • जावित्री
  • नारियल
  •  नैवेद्य

डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

मेष वार्षिक राशिफल 2024वृषभ वार्षिक राशिफल 2024
मिथुन वार्षिक राशिफल 2024कर्क वार्षिक राशिफल 2024
सिंह वार्षिक राशिफल 2024कन्या वार्षिक राशिफल 2024
तुला वार्षिक राशिफल 2024वृश्चिक वार्षिक राशिफल 2024
धनु वार्षिक राशिफल 2024मकर वार्षिक राशिफल 2024
कुंभ वार्षिक राशिफल 2024मीन वार्षिक राशिफल 2024