Shardiya Navratri 2022: आज से शारदीय नवरात्र शुरू हो गया है। हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। हर एक दिन पूजा का अलग- अलग महत्व और मान्यता है।

नवरात्रि में पूजा का महत्व

ज्योतिष के अनुसार नवरात्रि के दिनों में हर एक दिन मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करने पर सुख-समृद्धि और धन लाभ होने की मान्यता है। नौ स्वरूप के अनुसार हर एक दिन मंत्रों का जाप करें। ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन मां कूष्मांडा, पांचवें दिन मां स्कंदमा, छठवें मां कात्यायनी, सातवें दिन मां कालरात्रि और आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है।

नवरात्रि में इन चीजों का लगाएं भोग

मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक और स्वरूप भी कहा जाता है। हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा को खीर, फल और मिठे का भोग लगाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि इन चीजों का भोग लगाकर पूजा करने से कई बाधाएं खत्म हो जाती है। साथ ही इन दिनों में अखंड ज्योति भी जलाने की मान्यता है।

क्यों मनाया जाता है नवरात्रि

ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा ने महिषासुर से 9 दिनों तक युद्ध किया और दसवें दिन उसका वध किया था। इसलिए 9 दिनों तक मां शक्ति की आराधना की जाती है और इन दिनों मां के अलग- अलग रूपों की पूजा की जाती है।

इन राशि के जातकों को हो सकता है धन लाभ
24 सितंबर 2022 से शुक्र कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं और आज से नवरात्रि शुरू हो गई है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे में कई राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है। ऐसे में वृषभ राशि, कर्क राशि, कन्या राशि, मकर राशि, कुंभ राशि के जातकों को धन आदि लाभ हो सकता है। साथ ही करियर में भी अच्छे नतीजे मिल सकते हैं।