Shaniwar Upay: साल 2025 का आखिरी शनिवार ज्योतिषीय दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पौष मास के इस शनिवार पर कर्मफल दाता शनि देव की विशेष कृपा बरसने वाली है। वर्तमान में कुंभ, मेष और मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, जबकि सिंह और धनु राशि के जातक ढैय्या के प्रभाव में हैं। ऐसे में साल खत्म होने से पहले किया गया एक छोटा सा उपाय न केवल आपके कष्टों को कम कर सकता है, बल्कि नए साल 2026 में सफलता के द्वार भी खोल सकता है। आइए जानते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के वो अचूक उपाय जिन्हें शनिवार को करके आप शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं…
शनिवार को करें ये अचूक उपाय
शनिदेव की करें पूजा
शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति हो सकती है। शाम के समय उनके समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इस बात का ध्यान रखें कि उनकी आंखों को न देखें।
पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं दीपक
शनिवार की शाम सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखी दीपक जलाएं। दीपक में चार ओर बाती रखने के साथ सरसों का तेल डालें और थोड़ा सा काला तिल भी डाल दें। इसके साथ ही ॐ शं शनैश्चराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। मान्यता है कि पीपल के पेड़ में सभी देवी-देवता के साथ पितरों का वास करते हैं। ऐसा करने से पितृ दोष के साथ शनि साढ़ेसाती के कष्टों से राहत मिलती है।
शनिवार को करें इन चीजों का दान
शास्त्रों के अनुसार, शनिदेव को काला रंग अति प्रिय है। इसलिए शनिवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को सवा किलो काले तिल, काली उड़द की दाल या फिर लोहे का कोई बर्तन दान करें। ऐसा करने से कुंडली में चल रही शनि की ढैया का कष्टकारी असर कम होता है और काम में आ रही रुकावटें दूर होती है। करियर और बिजनेस में नए द्वार खुलते हैं।
करें शनि चालीसा का पाठ
शनिवार के दिन भगवान शनि को प्रसन्न करने के लिए शनि मंदिर जाकर या फिर घर पर ही उन्हें नीले रंग के फूल अर्पित करें। इसके साथ ही शनि चालीसा और शनि मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है।
शनिवार को करें हनुमान पूजा
शनिवार के दिन हनुमान की पूजा करने के साथ मंत्र, सुंदरकांड और चालीसा का पाठ करने से शनि दोष से लेकर शनि साढ़ेसाती के दुष्प्रभाव कम होते है।
नए साल में कर्मफल दाता शनि मीन राशि में मार्गी अवस्था में रहेंगे। ऐसे में कुछ राशि के जातकों पर शनि की अशुभ दृष्टि पड़ सकती है। ऐसे में इन 5 राशि के जातकों को सेहत, व्यापार से लेकर आर्थिक स्थिति के क्षेत्र में विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। आइए जानते हैं शनि की घातक दृष्टि किन राशियों की बढ़ा सकती है मुश्किलें
डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
