ज्योतिष अनुसार शनि को एक क्रूर ग्रह माना जाता है क्योंकि ये व्यक्ति को उनके बुरे कर्मों के अनुसार कड़े से कड़ा दंड देते हैं। लेकिन ये जरूरी नहीं है कि शनि हमेशा बुरा ही करें अगर जातक की कुंडली में शनि अच्छी स्थिति में हैं तो ये अच्छे फल प्रदान करते हैं। ये कर्मफल दाता हैं। यानि जो व्यक्ति जैसा कर्म करेगा ठीक वैसा ही परिणाम उसे देखने को मिलेगा। 11 मई को शनि वक्री हो रहे हैं जिसे शनि की उल्टी चाल माना जाता है। इस स्थिति में शनि उन लोगों को ज्यादा परेशान करते हैं जिन पर शनि की साढ़े साती (Shani Sade Sati) या फिर ढैय्या (Shani Dhaiya) चल रही हो।
मिथुन- मिथुन राशि वाले अभी शनि की ढैय्या की चपेट में हैं इसलिए शनि की उल्टी चाल इनके कष्ट बढ़ाएगी। करियर में सफलता हासिल करने के लिए कई प्रकार की रूकावटों का सामना करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति कमजोर रहेगी और धन से संबंधित कार्य में भी शनि हानि कराएगा। मानसिक तनाव ज्यादा रहेंगे। कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय किसी की सलाह जरूर ले लें।
तुला- आपके ऊपर भी शनि की ढैय्या चल रही है इसलिए वक्री शनि आपको खूब परेशान करेंगे। व्यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है। साझेदारी के काम में धोखा मिलेगा। निवेश न करें। परिवार में कलैश की स्थिति उत्पन्न होती रहेगी। इस समय आप कई तरह के झगड़ों में भी फंस सकते हैं। वाद विवादों से दूरी बनाए रखने में ही आपकी भलाई है।
धनु- आप शनि की साढ़े साती की चपेट में हैं। साढ़े साती का ये आखिरी चरण आपको सफलता दिलायेगा। लेकिन वक्री शनि के कारण आपको व्यापार के लिए बहुत मेहनत और संघर्ष करना पड़ेगा। आर्थिक स्थिति भी सही नहीं रहेगी। पिता से आर्थिक मदद मिलेगी। इस समय धैर्य की जरूरत पड़ेगी।
[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
मकर- मकर राशि वालों पर शनि की साढ़े साती का दूसरा चरण चल रहा है। जो कष्टदायी होता है और वक्री शनि आपके इन्हीं कष्टों को और भी अधिक बड़ा देगा। व्यापार में कुछ हानि उठानी पड़ सकती है। जीवन साथी के साथ संबंध अच्छे नहीं रहेंगे। अपनी सेहत का ध्यान रखें। किसी तरह की दुर्घटना का योग बन रहा है।
कुंभ- इस साल आप पर शनि की साढ़े साती शुरू हुई है। शनि की उल्टी चाल से आपके संघर्ष और बढ़ेंगे। इस समय आपके खास रिश्ते टूट सकते हैं। नये कार्य को करने से पहले किसी सीनियर की सलाह अवश्य ले लें। नौकरी को बदलने के लिए यह समय बेहतर नही है।

