Shani Vakri/Saturn Retrograde 2020: शनि देव 11 मई 2020 यानी आज से वक्री हो गये हैं यानि कि इस दिन से शनि की मकर राशि (Makar Rashi) में उल्टी चाल शुरू हो गई है। अब अगले 142 दिनों तक शनि वक्री अवस्था में ही रहेंगे। शनि का वक्री होना अशुभ माना जाता है और ये सामान्यत: उन राशि के जातकों के लिए ज्यादा नुकसानदेह होता है जिन पर शनि की साढ़े साती (Shani Sade Sati) या फिर ढैय्या चल रही हो। आइए जानते हैं कि इस बार शनि के वक्री होने का कौन सी राशि पर क्या पड़ेगा प्रभाव…
मेष: मेष राशि के जातकों की कुंडली में शनि देव राशि के 10वें घर में मौजूद हैं जिससे कि उनके करियर में बहुत बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। वक्री शुरू होने के बाद अगस्त में नौकरी में प्रोन्नति के आसार बन रहे हैं। आपके काम करने के ढ़ंग से उच्च पदों पर आसीन आपके सहयोगी खुश होंगे। हालांकि, मई, जून और जुलाई के महीने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
वृषभ: वक्री शनि वृषभ राशि के 9वें घर में स्थित है जिससे इस राशि के जातकों को परेशानी हो सकती है। वृषभ राशि के जातक अगर अपने पिता व बड़े-बुजुर्गों की सेवा करेंगे तो उससे उन्हें लाभ मिलेगा।
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के 8वें भाव में शनि विराजमान होंगे, इससे उन्हें अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है, वहीं शादी में विघ्न पड़ने के भी आसार हैं।
कर्क: कर्क राशि के जातकों के लिए शनि का वक्री होना बहुत ही नुकसानदेह साबित होने वाला है। स्वास्थ्य को लेकर परेशानियां बढ़ सकती हैं। हालांकि, व्यापार और धन से जुड़े मामलों में आपको लाभ मिलने के आसार हैं।
सिंह: इस राशि के जातकों के छठे घर में शनि वक्री होंगे। शनि के चाल परिवर्तन से आपको शत्रुओं पर जीत मिलेगी। वहीं, जीवन में तरक्की के साथ पुराने रोगों से भी छुटकारा मिलेगा।
कन्या: कन्या राशि के जातकों को इस दौरान संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। अपनी सेहत और रिश्तों के मामले में थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है।
तुला: शनि का वक्री तुला राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा। अच्छी आमदनी के साथ-साथ इस दौरान आपको वाहन सुख भी प्राप्त हो सकता है। हालांकि, इन लोगों की राशि में शनि चौथे भाव में स्थित होगा जिस वजह से इन्हें ज्यादा गुस्सा आ सकता है।
वृश्चिक: शनि देव की उल्टी दिशा वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है। शनि उनकी राशि में तीसरे स्थान पर वक्री होंगे जिससे लोगों का साहस बढ़ेगा। आय के मामले में तो लाभ होगा ही, साथ में अपनी कार्य कुशलता के दम पर बड़ी उपलब्धि भी हासिल करेंगे।
धनु: धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती चल रही है और अब शनि का वक्री होना आपके लिए अच्छा नहीं माना जा रहा। इससे दांपत्य जीवन में खटास आ सकती है साथ ही, ससुराल पक्ष के लोगों से मनमुटाव भी हो सकता है। हालांकि, अपनी वाणी व क्रोध पर काबू रखने से आप आने वाली परेशानियों को टाल सकते हैं।
[bc_video video_id=”5983148197001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
मकर: शनि इसी राशि में वक्री हो रहे हैं जिससे मकर राशि के जातकों को फायदा होगा। आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी का करियर में विशेष योगदान रहेगा। पिता से धन प्राप्त हो सकता है। हालांकि, स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
कुंभ: इस राशि के 12वें घर में शनि की वक्री होगी जिससे कुंभ राशि के जातकों के खर्चे में इजाफा होगा। किसी भी अंजान व्यक्ति को उधार देने से बचें और न ही इस दौरान कहीं पर भी निवेश करें।
मीन: आय के स्रोत के साथ ही समाज में आपकी प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। जीवन में कई प्रभावी व प्रेरणादायी लोगों से मुलाकात होगी। माता-पिता का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा।

