Kendra Trikona Rajyog 2025: दंडनायक शनि को ज्योतिष शास्त्र में न्यायप्रिय, कर्मफल दाता, तपस्या, श्रम, सेवा, विलंब, संयम, धन और संपत्ति का कारक माना जाता है। ऐसे में शनिदेव की स्थिति में बदलाव का असर इन क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है। शनि सबसे धीमी गति से चलने के साथ इकलौते ऐसा ग्रह है जिसे साढ़े साती और ढैय्या का हक दिया गया है। ऐसे में दंडाधिकारी शनि जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि मार्च 2025 में अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि से निकलकर गुरु की राशि मीन राशि में प्रवेश कर गए थे और इस राशि में जून 2027 तक रहेंगे। इस दौरान उनकी स्थिति में बदलाव देखने को मिलने वाला है। बता दें कि इस समय शनि मीन राशि में वक्री अवस्था में विराजमान है। शनि मीन राशि में वक्री अवस्था में होने के साथ केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में शनि के वक्री होने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन भाग्यशाली राशियों के बारे में….

Shardiya Navratri 2025 Maa Kushmanda Aarti: कूष्मांडा जय जग सुखदानी, मुझ पर दया करो महारानी…शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन पढ़ें मां कूष्मांडा की ये आरती

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, केंद्र त्रिकोण योग तब बनता है जब कुंडली के केंद्र भाव जैसे 4, 7, 10 और 3 त्रिकोण भाव जैसे 1, 5, 9 जब आपस में युति, दृष्टि संबंध अथवा राशि परिवर्तन करते हैं। बता दें इस समय शनि मिथुन राशि में त्रिकोण और भाग्य भाव के स्वामी होकर के केंद्र के भाव में गोचर रहे हैं। जिसके कारण केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण हो रहा है।

वृश्चिक राशि (Scorpio Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि का केंद्र-त्रिकोण योग कई मायनों में लाभकारी सिद्ध हो सकता है। वर्तमान में शनि पंचम भाव में स्थित हैं और उनकी दृष्टि सप्तम, एकादश तथा द्वितीय भाव पर पड़ रही है। इस स्थिति से व्यापारिक क्षेत्र में अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। यदि कोई नया व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। शनि की एकादश भाव पर दृष्टि आय में वृद्धि का संकेत देती है, हालांकि इसका प्रभाव धीरे-धीरे दिखाई देगा। भविष्य के लिए धन संचय करने में भी आप सफल हो सकते हैं। इस राशि से शनि की ढैया समाप्त हो चुकी है, जिससे जीवन फिर से संतुलित होने लगेगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी यह योग लाभकारी साबित होगा। कठिन परिश्रम का उचित फल प्राप्त होगा। शनि महाराज जुआ, सट्टा और लॉटरी से दूरी बनाने की सलाह देते हैं, लेकिन शेयर बाजार में जुड़े लोगों को लाभ की स्थिति मिल सकती है।

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

शनि इस समय इस राशि के तृतीय भाव में स्थित हैं। उनकी तीसरी दृष्टि पंचम भाव पर, सातवीं दृष्टि नवम भाव पर और दसवीं दृष्टि द्वादश भाव पर पड़ रही है। साथ ही, इस राशि के जातकों को साढ़े साती से भी मुक्ति मिल चुकी है। शनि का यह प्रभाव आपके जीवन में धीरे-धीरे खुशियाँ लेकर आएगा। लंबे समय से रुके हुए कार्य दोबारा गति पकड़ेंगे। विदेश से जुड़े व्यापार, नौकरी या निवेश से लाभ प्राप्त हो सकता है। अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं। आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि होगी। परिवारिक जीवन में भी खुशियां आएंगी और फिजूलखर्ची पर अंकुश लगेगा। यदि नया बिजनेस शुरू करने की योजना है तो इस समय आपको अच्छा-खासा लाभ मिल सकता है।

मीन राशि (Pisces Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि का केंद्र-त्रिकोण राजयोग अत्यंत शुभ प्रभाव लेकर आया है। वक्री शनि इस समय लग्न भाव में विराजमान हैं। इस कारण जीवन के कई क्षेत्रों में बड़ी सफलताएँ प्राप्त हो सकती हैं। लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा। आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ तथा ऊर्जावान महसूस करेंगे। मन प्रसन्न रहेगा और समाज में मान-सम्मान की वृद्धि होगी। हालांकि किसी भी काम को जल्दबाज़ी में करने से बचना आवश्यक है, अन्यथा हानि की संभावना हो सकती है।

सितंबर माह के चौथे सप्ताह शारदीय नवरात्रि के साथ आरंभ हो रहा है। इसके साथ ही इस सप्ताह महालक्ष्मी, सूर्य ग्रहण से लेकर समसप्तक, षडाष्टक, गजलक्ष्मी, नवपंचम, महालक्ष्मी जैसे राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों को इस सप्ताह विशेष लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा बीतेगा ये सप्ताह। जानें साप्ताहिक टैरो राशिफल

मेष राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृषभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
मिथुन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकर्क राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
सिंह राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलकन्या राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
तुला राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलवृश्चिक राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
धनु राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमकर राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल
कुंभ राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफलमीन राशि जुलाई से दिसंबर 2025 राशिफल

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें