Shani Dev Vakri In Meen: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक ग्रह एक निश्चित अंतराल पर वक्री और मार्गी होते रहते हैं, जिसका असर मानव जीवन और पृथ्वी पर सीधेतौर पर पड़ता है। आपको बता दें कि कर्मफल दाता शनि देव साल 2025 की शुरुआत में मीन राशि में संचरण करेंगे। साथ ही वह यहांं वक्री भी होंगे। मतलब शनि देव उल्टी चाल से भ्रमण करेंगे। ऐसे में कुछ राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है। आइए जानते हैं ये भाग्यशाली राशियांं कौन सी हैं…
कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)
शनि देव का उल्टी चाल चलना कुंभ राशि के लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी गोचर कुंडली से दूसरे भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल हो सकती हैं। वहीं आपको रुका हुआ पैसा मिल सकता है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं पारिवारिक रिश्ते और संबंध मधुर होंगे। लाइफ पार्टनर के साथ भी संबंध मजबूत होंगे। साथ ही इस दौरान धन आगमन के नए मार्ग बनेंगे। वही अगर आपका काम- कारोबार मार्केटिंग, मीडिया, वाणी और सिगिंग से जुड़ा हुआ है, तो आपको अच्छा लाभ हो सकता है।
मकर राशि (Makar Zodiac)
शनि देव का वक्री होना मकर राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव एक तो आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही शनि देव आपकी राशि से तीसरे भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही शत्रुओं पर आप विजय पाने मेंं सफल होंगे। वहीं इस समय आपकी आमदनी बढ़ सकती है और नए निवेश के अवसर भी मिल सकते हैं। वहीं, आपके सामाजिक जीवन के लिए भी बेहतर समय है। मान-सम्मान बढ़ने से आपका मन खुश रहेगा। साथ ही इस दौरान करियर के नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं भाई- बहनों का आपको सहयोग प्राप्त होगा।
मिथुन राशि (Mithun Zodiac)
आप लोगों के लिए शनि देव का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि शनि देव आपकी राशि से कर्म भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उनको नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही बिजनेस के मामले में आपके पास कई ऐसे ऑफर आएंगे, जो बिजनेस में आपके लिए लाभकारी रहेंगे। वहीं इस समय नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है। वहीं इस समय आपके पिता के साथ संबंध मजबूत रहेंगे।