Panchank Yog 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र ते अनुसार, नया साल 2026 के आरंभ में नवग्रह कई बड़े-बड़े राजयोगों का निर्माण हो रहा है। नवग्रह में सबसे ज्यादा प्रभावशाली ग्रह शनि की बात करें, तो वह मीन राशि में ही विराजमान होंगे। इस राशि में जून 2027 तक रहने वाले हैं। ऐसे में किसी न किसी ग्रह के साथ युति या फिर दृष्टि पड़ती रहेगी। ऐसे ही नए साल में शनि सूर्य के साथ संयोग करके पंचांक नामक योग का निर्माण करने वाले हैं। जनवरी माह के आरंभ में सूर्य धनु राशि में विराजमान होंगे। ग्रहों के राजा सूर्य और कर्मफल दाता शनि पिता-पुत्र होने के बावजूद एक-दूसरे से शत्रुता का भाव रखते हैं। लेकिन इन दोनों ही ग्रहों के संयोग से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है। ये विश्लेषण चंद्र राशि के आधार पर किया जा रहा है। आइए जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में…

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,  4 जनवरी 2026 को रात 11 बजकर 38 मिनट पर सूर्य और शनि एक-दूसरे से 72 डिग्री पर होंगे, जिससे पंचांक योग का निर्माण हो रहा है। इस अवधि में कर्मफल दाता शनि मीन राशि में और सूर्य धनु राशि में संचरण कर रहे होंगे।

धनु राशि (Dhanu Zodiac)

इस राशि के जातकों के लिए शनि- सूर्य का पंचांक योग अत्यंत शुभ संकेत लेकर आ रहा है। सूर्य के लग्न भाव में और शनि के चौथे भाव में स्थित होने से भाग्य लगातार आपका साथ देगा। करियर में प्रगति के अवसर बढ़ेंगे और नौकरीपेशा जातकों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी बात आत्मविश्वास से रख पाएंगे और अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ेंगे। पार्टनरशिप में चल रहे व्यवसाय में भी अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। इस अवधि में आपके निर्णय लाभदायक सिद्ध होंगे। वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों में भी सामंजस्य व मधुरता बढ़ती दिखाई देगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ बिताया गया समय आपके रिश्ते को और मजबूत बनाएगा।

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

मकर राशि के जातकों के लिए शनि-सूर्य का पंचांक योग कई मायनों में खास हो सकता है। इस राशि के तीसरे भाव में शनि और बारहवें भाव में सूर्य विराजमान होंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए पंचांक योग अनुकूल हो सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इससे आपको अच्छा अनुभव, सीख के साथ नए अवसर मिल सकते हैं।  व्यवसाय के मामले में कुछ चुनौतियां भले ही सामने आएं, लेकिन ये स्थितियां आपको बेहतर रणनीति बनाने और भविष्य के लिए मजबूत नींव तैयार करने में मदद करेंगी। दृढ़ता और निरंतरता से आप अपने लक्ष्य तक अवश्य पहुंचेंगे। वित्तीय रूप से किसी अप्रत्याशित स्रोत या सट्टे से लाभ मिलने के संकेत हैं। ऐसे में आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और धन संचय कर पाने में सफल होंगे। व्यक्तिगत जीवन की बात करें, तो अपने जीवनसाथी के साथ खुलकर बातचीत करेंगे। इससे आपके रिश्ते में मिठास बनी रहेगी और रिश्ता मजबूत होगा। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।

मीन राशि (Pisces Zodiac)

मीन राशि के जातकों के लिए अनुकूल हो सकता है। इस राशि के लग्न भाव में शनि और ग्यारहवें भाव में सूर्य विराजमान रहेंगे। इस अवधि में शनि बाल्यावस्था में होंगे। जिसके कारण वह फल दे पाने में असमर्थ होंगे। ऐसे में सूर्य का अधिक प्रभाव देखने को मिल सकता है। इस राशि के ग्यारहवें भाव में सूर्य के होने से इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों से आपको अपार सफलता हासिल हो सकती है। कई उपलब्धियां आपके नाम हो सकती है। करियर के क्षेत्र में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। नई नौकरी के भी कई अवसर मिल सकते हैं। कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ होगी और खूब सम्मान  मिलेगा। व्यापार में भी लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। आप अपने प्रतिस्पर्धी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं। आमदनी में भी तेजी से होगी। स्वास्थ्य क्षेत्र की बात करें, तो आप ऊर्जावान और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे।

30 साल बाद कर्मफल दाता शनि ने बनाएंगे विपरीत राजयोग, नए साल में इस राशियों को मिल सकता है किस्मत का साथ, तरक्की के साथ धन लाभ के योग

नए साल में मिथुन, कर्क के साथ सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। ऐसे में वह साल के आरंभ में ही चंद्रमा के साथ युति करके गजकेसरी राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से प्रभाव देखने को मिलने वाला है। लेकिन इन तीन राशि के जातकों को किस्मत का पूरा साथ मिल सकता है। जानें इन लकी राशियों के बारे में

मेष वार्षिक राशिफल 2026वृषभ वार्षिक राशिफल 2026
मिथुन वार्षिक राशिफल 2026कर्क वार्षिक राशिफल 2026
सिंह वार्षिक राशिफल 2026कन्या वार्षिक राशिफल 2026

डिसक्लेमर- इस लेख को विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें