Dwadash Yog 2025: फरवरी माह में कई ग्रहों और स्थिति की बदलाव का असर हर राशि के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। नवग्रह में से शनि को सबसे महत्वपूर्ण ग्रह में से एक माना जाता है। शनि की किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती है या फिर दृष्टि पड़ती है, तो शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है। ऐसे ही शनि और सूर्य एक-दूसरे से 30 डिग्री की अवस्था पर होंगे, जिससे द्विद्वादश दृष्टि का निर्माण कर रहे हैं। इसे द्विद्वादश योग भी कहा जाता है। इस योग के बनने से 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ेगा। आइए जानते हैं किन 3 राशियों के लिए होगा लकी…
सूर्य और शनि पिता-पुत्र होने के बावजूद एक-दूसरे से शत्रुता का भाव रखते हैं। ऐसे में शनि कुंभ और सूर्य मकर राशि में विराजमान है। 6 फरवरी को शाम 7 बजकर 37 मिनट पर एक-दूसरे से 30 डिग्री पर होंगे, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में कुछ राशि के जातकों के जीवन में खुशियां ला सकता है।
कन्या राशि (Kanya Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है। इसके साथ ही नौकरी के कई नए अवसर मिल सकते हैं। बिजनेस भी अनुकूल जाने वाला है। धन कमाने के कई मौके मिल सकते हैं। आप अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। इसके साथ ही आप धन की बचत करने में कामयाब हो सकते हैं। लव लाइफ में खुशियों की दस्तक हो सकती है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।
तुला राशि (Tula Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए द्विद्वादश योग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस राशि के जातक अपनी बुद्धिमानी के बल पर कई क्षेत्रों में सफलता हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही कार्यस्थल पर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए सजग रहेंगे। तुला राशि के जातकों का व्यापार अच्छा रहने वाला है। इसके साथ ही शेयर के माध्यम से काफी पैसा कमा सकते हैं। आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने में सफल हो सकते हैं। इसके साथ ही लव लाइफ अच्छी जाने वाली है। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। शनि की कृपा से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है।
धनु राशि (Dhanu Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए सूर्य-शनि का द्विद्वादश योग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अच्छी प्रगति कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकाल परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति अच्छी रहने वाली है। सोच-विचार के धन खर्च करेंगे,जिससे बेकार के पैसों के खर्च होने से बच सकते हैं। स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। पार्टनर के साथ रिश्ता मजबूत होगा और खुशियों की दस्तक होगी।
कर्मफलदाता शनि जातकों को उनके कर्मों के हिसाब से फल या फिर दंड देते हैं। शनि एकलौता ग्रह है जो सबसे धीमी गति से चलते हैं। शनि 30 साल बाद राशि, तो वहीं 27 साल बाद नक्षत्र परिवर्तन करते हैं जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ऐसे ही शनि बसंत पंचमी के दिन गुरु के नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद के दूसरे पद में प्रवेश करने वाले हैं। शनि की इस स्थिति पर बदलाव का असर इन तीन राशियों पर सबसे अधिक पड़ने वाला है। जानें इन राशियों के बारे में
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।