Surya Shani Yuti Effects on Zodiac Sign: शनि ग्रह को वैदिक ज्योतिष में कर्मों का न्यायाधीश माना गया है। यह ग्रह जातकों को उनके कर्मों के आधार पर फल देता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि एक राशि में करीब ढाई साल तक रहते हैं और 2027 तक मीन राशि में विराजमान रहेंगे। इस दौरान शनि और सूर्य के बीच 72 डिग्री का कोण बन रहा है, जिसे पंचांक योग कहा जा रहा है। ज्योतिष के मुताबिक, यह योग 3 जून को सुबह 3 बजकर 31 मिनट पर बनेगा और कुछ राशियों पर इसका विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा।
क्या है पंचांक योग?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचांक योग तब बनता है जब दो ग्रह एक-दूसरे से 72 डिग्री के कोण पर होते हैं। इस स्थिति में ग्रह एक-दूसरे से सकारात्मक ऊर्जा का आदान-प्रदान करते हैं। इस बार यह योग शनि और सूर्य के बीच बन रहा है। हालांकि वैदिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य और शनि आपस में पिता-पुत्र होते हुए भी शत्रु माने जाते हैं, लेकिन यह विशेष योग कुछ राशियों के लिए अशुभ संकेत लेकर आ रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं किन राशियों के लिए यह योग खतरनाक साबित हो सकता है।
मिथुन राशि (Gemini Zodiac)
मिथुन राशि वाले जातकों को इस समय सतर्क रहना होगा। कार्यक्षेत्र और पारिवारिक जीवन में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपका व्यवहार थोड़ा रुखा हो सकता है, जिससे संबंधों में खटास आ सकती है। गुस्से पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी होगा। खर्चों पर नियंत्रण रखें और सेहत का विशेष ध्यान दें। हालांकि इस समय माता का सहयोग आपको मानसिक राहत देगा।
तुला राशि (Libra Zodiac)
तुला राशि के जातकों को निवेश करने से पहले सोच-विचार करना चाहिए। विशेषकर जोखिम भरे निवेश से बचें, वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है। इस समय अपनी बात दूसरों पर थोपने की प्रवृत्ति नुकसान पहुंचा सकती है। कठोर शब्दों से बचें और संवाद में मधुरता रखें। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर चलें। गुप्त योजनाएं उजागर न करें, रणनीतिक सोच से लाभ मिल सकता है।
कुंभ राशि (Aquarius Zodiac)
कुंभ राशि वालों को पंचांक योग के प्रभाव से गुस्से और जल्दबाजी से बचना होगा। किसी भी फैसले को लेने से पहले ठंडे दिमाग से सोचें। विनम्र व्यवहार अपनाएं और अधिक मेहनत करके ही सफलता मिलेगी। सट्टा या शेयर जैसे जोखिम भरे निवेश से दूरी बनाए रखें। परिवार में सौहार्द बनाए रखने की जरूरत है, नहीं तो विवाद हो सकता है। संपत्ति से जुड़े मामलों में सतर्कता जरूरी होगी।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।