Shadashtak Yog: ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। सूर्य देव को मान-सम्मान, सुख-समृद्धि , आत्मा का कारक माना जाता है। ऐसे में सूर्य के राशि परिवर्तन का असर हर राशि के जातकों के जीवन मे किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 16 सितंबर को सूर्य राशि परिवर्तन करके कन्या राशि में प्रवेश कर गए हैं। सूर्य के कन्या राशि में आते ही शनि की टेढ़ी नजर पड़ रही है। शनि की टेढ़ी नजर सूर्य पर पड़ने से षडाष्टक नामक खतरनाक योग का निर्माण हो रहा है। सूर्य और शनि के षडाष्टक योग के अशुभ प्रभाव कुछ राशि के जातकों के जीवन में कई तरह की मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। आइए जानते हैं सूर्य और शनि के षडाष्टक योग बनने से किन राशियों के जीवन में आ सकती है मुश्किलें…
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में विराजमान है। ऐसे में वह कन्या राशि के छठे भाव में विराजमान है। वहीं सूर्य लग्न भाव में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में सूर्य पर शनि की टेढ़ी नजर पड़ रही है।
वृषभ राशि (Vrishabha Zodiac)
षडाष्टक योग इस राशि के जातकों के लिए बिल्कुल भी लाभकारी सिद्ध नहीं होने वाला है। इस राशि के जातकों को शारीरिक, मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही करियर और बिजनेस में भी कई तरह करी परेशानियां उत्पन्न हो सकती है। वाहन चलाते समय थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है, वरना दुर्घटना के योग बन रहे हैं। करियर से संबंधित कोई भी फैसला थोड़ा सोच-समझकर ही करें। जल्दबाजी में किया गया फैसला आपके भविष्य के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। इसके साथ ही व्यापार की बात करें, तो कोई प्रोजेक्ट या फिर ऑर्डर कैंसिल हो सकता है। इससे आपको काफी धन हानि हो सकती है। रिश्तों को भी लेकर थोड़ा सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। अशुभ प्रभावों से बचने के लिए शनि और सूर्य मंत्र का जाप करें।
मकर राशि (Makar Zodiac)
इस राशि के जातकों के लिए भी षडाष्टक योग लाभकारी साबित नहीं हो सकता है। शनि के प्रभाव से आपके हर काम में किसी न किसी तरह की रुकावट आ सकती है। इसके साथ ही करियर के क्षेत्र में थोड़ा सा संभलकर रहें। सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। बॉस आपके काम से नाखुश हो सकते हैं। इसलिए थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। नौकरी बदलने के भी चांस बन सकते हैं। इसके साथ ही बिजनेस में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के साथ भी किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सतर्क रहें।
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।